नई दिल्लीः उत्तर भारत में सर्दी का सितम शुरू हो गया है, जहां अब वाहन भी सुबह-सुबह स्टार्ट होने में परेशान करने लगे हैं. अगर आपकी बाइक और स्कूटर (Bike And Scooter) स्टार्ट होने में दिक्कत कर रहे हैं तो फिर चिंता की बात हैं. लोग लगातार स्टार्ट नहीं होने पर लगातार प्रयास करते रहते हैं, जिससे बड़े नुकसान की संभावना बनी रहती है. लेकिन इसके पीछे की वजह पर काम नहीं करते हैं.
आज हम आपको सुबह-सुबह स्टार्ट नहीं होने के पीछे की वजह बताने जा रहे हैं. बाइक और स्कूटर (Bike And Scooter) में लगी बैटरी बड़ा किरदार निभाती है. खासकर सर्दी के दिनों में बाइक और स्कूटर (Bike And Scooter) की खराब बैटरी के चलते स्टार्ट नहीं हो पाते हैं. इसके लिए कुछ हम खास टिप्स बताने जा रहे हैं. यह टिप्स कैसे होंगे, नीचे आर्टिकल में ध्यान से जान सकते हैं, जहां आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा.
ग्रीस के इस्तेमाल से बनाएं दूरी
अधिकतर देखा जाता है कि लोग लोकल जगह बाइक और स्कूटर की सर्विस (Bike And Scooter Service) करा लेत हैं, जहां मैकेनिक अपनी होशियारी में गलत चीजों का यूज करते हैं. मैकेनिक बैटरी के टर्मिनल पर ग्रीस लगा देते हैं, लेकिन ऐसा करने से बैटरी की सेहत पर बुरा असर देखने को मिलता है. टर्मिनल पर ग्रीस लगाने से बैटरी खराब होने की संभावना बनी रहती है.
ग्रीस के स्थान पर पेट्रोलियम जैली या फिर वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. बैटरी टर्मिनल को हमेशा साफ रखने की जरूरत होती है. एक महीने में दो बार बैटरी और टर्मिनल की जांच जरूर करनी चाहिए. बैटरी टर्मिनल के पास में तेजाब जम जाता है, जिसे साफ करना जिम्मेदारी समझें. अगर आप यह काम करेंगे तो आपकी बैटरी एकदम बढ़िया रहने वाली है.
आवाज में कमजोरी की वजह
अंधेरे में बाइक या स्कूटर चलाते समय हेडलाइट कम या अधिक हो रही है तो तफिर हार्न की आवाज में कमजोरी आए तो समझना चाहिए की बैटरी में गड़बड़ी है. वहीं, बैटरी के टर्मिनल के पास सफेद निसान मिलें तो समझ जाना चाहिए की कुछ ना कुछ इसमें गड़बड़ी है. स्पीडो मीटर में बैटरी की लाइट सही से नहीं जल रही तो बैटरी में गड़बड़ी का संकेत होता है. ऐसी स्थिति में आग तुरंत ही मैकेनिक से संपर्क करना सकते हैं. इ
जानिए कैसे बढ़ेगी बैटरी की जिंदगी?
किसी वजह से आप कई दिन के अंतराल के बाद बाइक या स्कूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो स्टार्ट करके इसे कुछ देरे के लिए छोड़ दें. इसके अलावा आप छोटा सा चक्कर भी लगा सकते हैं, जिससे बाइक या स्कूटर की बैटरी चार्ज हो जाएगी. गर्मियों के दिनों में बैटरी डाउन की दिक्कत देखने को नहीं मिलती है. सर्दियों में अमूमन यह समस्याएं आती हैं.