नई दिल्लीः भारत में  Honda Activa Scooter को मार्केट में बड़ा ही धमाका देखने को मिलता है. आप इस स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बजट कम हैं तो फिर चिंता ना करें. हम आपके एक बढ़िया ऑफर के बारे जानकारी देने वाले हैं. ग्राहक Honda Activa Scooter के पुराने मॉडल (old model) को सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.

इस स्कूटर की मात्र 18,000 रुपये में खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. वैसे भी Honda Activa Scooter को माइलेज और गजब लुक के लिए याद किया जाता है. सेकेंड हैंड मॉडल (second hand model) की कहां से कैसे खरीदारी करें, यह सब नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं. आर्टिकल में ग्राहकों का सब कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.

यहां से खरीदें Honda Activa Scooter

गांव से शहर तक डुरके काटने वाला Honda Activa Scooter बहुत ही कम कीमत में खरीदकर घर ला सकते हैं. इस स्कूटर (scooter) को बिक्री के लिए olx पर पोस्ट किया गया है. स्कूटर (scooter अब दूसरे मालिक (second owner) के पास है. अभी तक करीब 1 लाख किलोमीटर तक चला हुआ है. लुक और कंडीशन भी एकदम बढ़िया है.

मालिक द्वारा Honda Activa Scooter के माइलेज का दावा 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का किया जा रहा है. इसके मॉडल की बात करें तो साल 2011 है. कीमत कुल 18,000 रुपये रखी गई है. ग्राहक ऑनर से बातचीत करके इसकी कीमत को और भी कम करवा सकते हैं. बस यहां ग्राहक को एक बार में ही पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. किसी तरह के फाइनेंस प्लान का फायदा नहीं मिलेगा.

Honda Activa Scooter शोरूम में ऊंचे दाम

अगर आप Honda Activa Scooter को न्यू अवतार में शोरूम से खरीदना चाहते हैं तो पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. शोरूम में इस वेरिंट की कीमत 70 हजार से शुरू होकर 80 हजार रुपये तक है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शोरूम से फाइनेंस प्लान भी मिल रहा है. हालांकि, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है. आप नजीदीकक डीलरशिप पर जाकर ईएमआई प्लान की जानकारी ले सकते हैं. वैसे अब सेकें हैंड मॉडल की डिमांड बढ़ी हुई चल रही है. ग्राहक मौके पर चौका मार सकते हैं.