Home Vastu Tips: लाफिंग बुद्धा हम सभी के घरों में रखे हुए मिल जाएंगे। दरअसल, इनका घर में होना शुभता का प्रतीक माना जाता है साथ ही ये गुड लक भी लेकर आते हैँ। लेकिन अक्सर लोग इन्हें घर में रखने के तरीके के बारे में नहीं जानते हैँ कि इन्हें कैसे स्थापित करके रखा जाए ताकि जीवन से जुड़ी कई दिक्क़तें दूर हो जाएँ।

इसलिए वास्तु शास्त्र में आज हम आपको बतायेंगे लाफिंग बुद्धा के बारे में। साथ में ये भी बतायेंगे कि लाफिंग बुद्धा को किन तरीकों से ऑफिस या घर में रखना चाहिए।

जानिए कि लाफिंग बुद्धा को किन तरीकों से ऑफिस या घरों में डेकोरेट करके रखना चाहिए:

ये तो आपने भी देखा होगा कि भारतीय बाजारों में अलग अलग डिज़ाइन और शेप के बहुत सारे लाफिंग बुद्धा रखे जाते हैँ, लेकिन कौन से शेप का ठीक रहेगा, किस तरह का लाफिंग बुद्धा परेशानियों के अनुकूल है इस बारे में आज हम आपको बतायेंगे।

हाथ को ऊपर उठाये हुए लाफिंग बुद्धा कि मूर्ति

यदि आपका बिजनेस ठीक नहीं चल रहा है या आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है या लगातार पैसों से जुड़े नुकसान लगातार आप उठा रहे हैँ तो हाथ को ऊपर उठाये हुए लाफिंग बुद्धा कि मूर्ति को सदैव अपने ऑफिस या घर में जरूर रखें। ये मूर्ति आर्थिक तंगी को दूर करने में असरदार साबित होगी। इसलिए शेप कि लाफिंग बुद्धा कि मूर्ति को स्थापित करने से यानि रखने से जिन बच्चों का पढ़ने में मन नहीं लगता वे भी लगना शुरू हो जाएगा।

इसके अलावा जिन भी स्टूडेंट्स कि नौकरी नहीं लग रही है या वे नौकरी कि तलाश में हैँ उनके लिए भी लाफिंग बुद्धा भी बड़े काम आ सकता है। इस तरह के लाफिंग बुद्धा को बस अपने स्टडी रूम में जरूर रखना है। साथ ही समय – समय पर इसकी साफ सफाई करते रहें और इसे गंदा न होने दें।

अगर आप किसी को उपहार के तौर पर इस तरह का लाफिंग बुद्धा दे रहे हैँ तो ये भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। इससे सारी सकारात्मक ऊर्जा आपके इर्द गिर्द घूमती है और हर प्रकार कि नेगेटिविटी दूर हो जाती है या जड़ से खत्म हो जाती है।