नई दिल्लीः Maruti ऑटो कंपनी की जितनी भी गाड़ियां लॉन्च होती हैं, उन्हें ग्राहकों का रिस्पॉन्स ठीक-ठाक मिलता है. लोगों में खरीदारी को बड़ा ही उत्साह बना रहता है. इस बीच जानकर आपको भी हैरानी होगी कि Maruti Dzire ने बिक्री बुकिंग के मामले में सब रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस गाड़ी को कंपनी की तरफ से 11 नवंबर 2024 को मार्केट में उतारा गया है.
लॉन्चिंग से पहले गाड़ी को वैश्विक स्तर पर क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग भी मिली है. अभी इस गाड़ी को लॉन्च हुए एक महीने भी पूरा हीं हुआ अभ अब तक करीब 30,000 से ज्यादा लोग लोग बुक कर चुके हैं. इस हिसाब से रोजाना एक हजार से ज्यादा बुकिंग मिल रही हैं. Maruti Dzire को यह किसी बड़ी उपलब्धि के तौर पर माना जा रहा है. अभी गाड़ी की डिलीवरी का काम शुरू नहीं किया गया है.
Maruti Dzire की बुकिंग से जुड़ी जरूरी बातें
क्या आपको पता है कि Maruti Dzire जब से मार्केट में लॉन्च हुई तभी से सभी का ध्यान इसकी ओर आकर्षित है. प्रतिदिन 1000 से अधिक गाड़ियों की बुकिंग मिल रही है. लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है. ऑटोमोमेकर्स की तरफ से अभी तक करीब 5000 से अधिक गाड़ी को डिलीवर किया जा चुका है. वर्तमान स्थिति में इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड करीब 3 महीने तक पहुंच गया है.
कंपनी के मुताबिक, इस गाड़ी की पपहे की तुलना में करीब दोगुनी बुकिंग हो रही है. कंपनी इसे अपनी बड़ी उपलब्धि भी मान रही है. उम्मीद है कि नए साल पर इसमें काफी तेजी देखने को मिल सकती है. दरअसल, नए साल पर लोग शगुन बनाने के उद्देश्य से भी गाड़ी की खरीदारी करना पसंद करते हैं.
Maruti Dzire की कितनी कीमत
Maruti Dzire वेरिएंट में कई आधुनिक फीचर्स जोड़ने का काम किया गया है. यह गाड़ी करीब 7 लाख रुपये तक की रेंज में है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह साबित होगी. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है. गाड़ी के टॉप मॉडल की बात करें तो 10.14 लाख रुपये तक निर्धारित है.
गाड़ी का माइलेज
Maruti Dzire का माइलेज भी एकदम शानदार रहने वाला है. इस गाड़ी को एक लीटर पेट्रोल में आराम से 24.79 से 25.71 किलोमीटर तक चलाने का काम कर सकते हैं. गाड़ी को 6 एयरबैग्स भी शामिल किए गए हैं. कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी जोड़ा गया है. इसके अलावा EBD भी देने का काम किया गया है. यह गाड़ी डुअल टोन इंटीरियर के साथ मार्केट में आई है.