Vastu Tips For New Year 2025: साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है। यानि कि साल 2025 शुरू होने में मात्र कुछ ही दिन शेष बचे हैँ। ऐसे में सभी लोग चाहते हैँ कि नया साल यानि कि साल 2025 में सभी तरह कि नेगेटिविटी दूर हो जाए और ये साल काफी ज्यादा अच्छा रहे और सभी लोग जीवन में तररकी करें। घर परिवार या जीवन में शुभता प्राप्त करना चाहते हैँ तो कुछ आसान से वास्तु नियमों को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए।

यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो कुछ ऐसे टिप्स के बारे में हम बताने जा रहे हैँ, जिन्हें ध्यान में रखने से हर प्रकार के वास्तु दोष दूर हो जाएंगे। ऐसे में जानिए इन वास्तु नियमों के बारे में जिनके अनुसार नए साल शुरू होने से पहले इन चीजों को पहले ही घर के बाहर कर दें।

घर में टूटी फूटी रखी मूर्ति या फोटो

नए साल का स्वागत करने से पहले घर में टूटी फूटी भगवान कि मूर्ति को तुरंत ही हटा दें। चाहे घर के मंदिर में या घर के किसी भी कोने में इन टूटी फूटी मूर्ति या फोटोज को तुरंत ही घर के बाहर कर दें। क्युंकि ये मूर्ति खंडित हो जाती हैँ जो अशुभता को बढ़ाने का कार्य करती हैँ।

घर में खराब घड़ी का होना

जीवन में सही समय और दशा लेकर आने के लिए घड़ी का बहुत ही ज्यादा अहम महत्व है। इसलिए घड़ी को आज ही बाहर कर दें, जो कि खराब हो चुकी हो। साथ ही घड़ी नकारात्मक ऊर्जा को भी प्रभावित करती है। इसलिए इसे भी बाहर कर दें।

खराब इलेक्ट्रॉनिक आइटम

साल 2025 का प्रारम्भ होने वाला है। इसलिए खराब पड़े हुए इलेक्ट्रॉनिक आइटम को आज ही बाहर कर दें। वरना ये नेगेटिविटी उत्पन्न कर सकती है। ऐसे में खराब इलेक्ट्रॉनिक आइटम को घर के बाहर ही कर दें।

टूटे और क्रैक कांच के बर्तन

नए साल के शुरू होने से पहले टूटे और खराब पड़े हुए इलेक्ट्रॉनिक आइटम को आज ही बाहर कर दें। ये नेगेटिविटी को उत्पन्न करने में काफी आगे रहते हैँ। इन आइटम्स को आज ही घर के बाहर कर दें। इसके अलावा कांच कि टूटी मूर्ति को भी घर पर न रखें।