नई दिल्लीः रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) उन टीमों में शामिल है जिसने अभी तक आईपीएल (IPL) का एक बार भी खिताब नहीं जीता है. इस बार आरसीबी (RCB) ने कुछ बड़े बदलाव किया है. कप्तान फाफ डु प्लेसिस की अब छुट्टी कर दी. अगले सीजन के लिए आरसीबी किसे अपना कप्तान नियुक्त करेगी, इस पर सभी की निगाहे टिकी हुई हैं. टीम में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) भी को रिटेन कर जगह दी गई है.
कुछ फैंस के मन में सवाल है कि क्या एक बार फिर विराट कोहली को ही टीम की कमान सौंपी जाएगी, लेकिन इसकी उम्मीदें बहुत ही कम दिखाई देती हैं. स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को टीम की कमान सौंपने की संभावनाएं जन्म ले रही हैं. इसका इशारा आरसीबी (rcb) की तरफ से की गई एक पोस्ट कर रही है. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
आरसीबी के पोस्ट से अटकलें तेज
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (ipl 2025 mega auction) से ही आरसीबी (rcb) के नए कप्तान को लेकर चर्चाओं को का बाजार गर्म है. सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा. आरसीबी (rcb) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर भी शेयर कर एक बड़ा इशारा देने की कोशिश की है. पोस्ट के बाद क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को कप्तान बनने की संभावनाएं लगाई जा रही है.
इस बीच फ्रेंचाइजी ने क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की फोटो शेयर की है. इसमें RCB की जर्सी में किलर लुक देते दिख रहे हैं. आरसीबी ने कैप्शन में लिखा- टॉप-K यहां हैं… पांड्या के पास ऑरा है, लेकिन आप तो ये पहले से ही जानते हैं. इसके बाद फैंस भी उन्हें आरसीबी का कप्तान मानकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
क्रुणाल पांड्या के करियर पर एक नजर
इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन (ipl mega auction) में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को अपने पाले में लेने के लिए आरसीबी ने 5.75 करोड़ रुपये की बोली लगई है. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) एक अच्छे स्पिन ऑलराउंडर हैं जिन्हें घरेलू पिच पर कप्तानी का शानदार अनुभव भी है. केएल राहुल की अनुपस्थिति में वे एलएसजी की कप्तानी भी कर चुके हैं. यदि RCB के पास कैप्टन नहीं है, तो वह क्रुणाल पांड्या के बारे में सोच विचार कर सकती है. हालांकि, अभी आधिकारि रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है.