नई दिल्लीः देश के उत्तरी राज्यों के कई इलाकों में शीतलहर का दौर जारी है, जिससे लोगों का जीना ही दुश्वार हो गया है. पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी (visibility) काफी कम हो गई है. कई शहर और कस्बे तो घने कोहरे के आगोश में है. हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी हिस्सों पर घनी बर्फबारी (snowfall) देखने को मिल रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

मैदानी भागों में शीतलहर ने कंपकंपी बढ़ा दी है. दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश (rain) होने से तापमान का स्तर काफी गिर गया, और मौसम भी सुहावना दिख रहा है. राजधानी दिल्ली व आसपास के हिस्सों में तापमान गिरने से सर्दी ने बड़ी आफत खड़ी कर दी है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने कहीं बर्फबारी (snowfall alert) तो कहीं बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है.

इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

आईएमडी (imd) के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने की संभावना जताई है. मैदानी इलाकों में तापमान और गिरने की उम्मीद जताई गई है. राजधानी दिल्ली में आने वाले समय में तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर देखने को मिल सकती है. दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच तक दर्ज किया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सर्दी और बढ़ने की उम्ममीद जताई है. इसके साथ ही हरियाणा, उत्तराखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम और पूर्वी राजस्थान, यूपी में शीतलहर की संभावना जताई है. राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है.

यहां होगी झमाझम बारिश

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर बारिश की तीव्रता बढ़ने के साथ बादलों की गरज व बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. इसके अलावा यमन, केरल और माहे में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है. आईएमडी के अनुसार, 12 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

कोस्टल आंध्र प्रदेश में भी आंधी की चेतावनी जारी कर दी है. 13 दिसंबर में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. केरल और माहे में भी बारिश की संभावना जताई ग है. 14 दिसंबर में केरल और माहे में जोरदार बारिश होने की उम्मीद जताई है.