Vastu Tips: ज्योतिष शास्त्र में  कई सारी ऐसी बातें  बताई गई हैँ जिन्हें यदि आप मान लेते हैँ तो जीवन से जुड़ी कई सारी समस्याएं लगभग समाप्त हो जाती हैँ। वैसे वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र दोनों के अनुसार मानें तो घर में कबूतर का घोंसला होना बिलकुल भी ठीक नहीं होता है, लेकिन इनके घर ने सुख, समृद्धि और जीवन से जुड़ी कई समस्याएं लगभग समाप्त हो जाती हैँ।

वहीं, दूसरी ओर इनके घर बनाने से जीवन में कई तरह कि परेशानियां और दिक्क़तें आना भी शुरू हो जाती हैँ। जीवन में आपको कई प्रकार के आर्थिक कष्ट का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिए घर में कभी भी कबूतर का घोंसला बना नहीं रहना देना चाहिए।

दरअसल, अगर कबूतर घर कि बालकनी या छत में  घोंसला बना लेते हैँ तो ये संकेत होता है कि आपके घर में जल्द ही कोई बहुत बड़ी विपत्ति आने वाली है, जिसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में कबूतर से बने घोसले को जल्द से जल्द हटा देना चाहिए। ताकि घर के सदस्यों के प्रति किसी तरह का नकारात्मक भाव देखने को न मिले।

वास्तु शास्त्र कि वहीं मानें तो कबूतर का अंडा देना भी बहुत ही ज्यादा अशुभ माना जाता है। अगर कबूतर ने अंडा दिया है तो इसे समझ लें कि दुर्भाग्य कि निशानी ही मानी जाती है। इसके होने पर व्यक्ति को किसी न किसी प्रकार कि जीवन में समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है।

वहीं, हम में से बहुत सारे लोग ऐसे होते है जो अपने घर कि छत पर दाना भी डाल देते हैँ कबूतरों के लिए लेकिन ऐसा भी शुभ नहीं होता है। दरअसल, इन्हें दाना हमेशा अपने घर के आँगन में ही डालना चाहिए ताकि जीवन में आगे चलकर किसी प्रकार कि कोई समस्या न हो।

वहीं, अगर घर में कबूतर आते जाते रहते हैँ तो इनकी गतिविधियों पर नजर रखने कि भी बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है, ताकि किसी प्रकार कि दिक्क़त न हो और घर में सुख समृद्धि और सुकून बना रहे। साथ ही कबूतरों को दाना पानी रखने से भी राहु ग्रह शांत होते हैँ, इसलिए इनके लिए अपने घर में दाना पानी जरूर रखें।