नई दिल्लीः कहते हैं कि इंसान का हर समय एक सा नहीं होता, पत नहीं कब किसकी किस्मत का ताला खुल जाए. बहुत ऐसे लोग हैं जिनकी रातोरात किस्मत चमक गई और अमीर बनकर सड़कों पर घूम रहे हैं. हम आपको आज एक ऐसे नोट (note sell) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बदले में 7 लाख रुपये (7 lakh rupee) तक मिल रहे हैं.
दरअसल, दो रुपये के नोट (2 ka note) की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसके बदले में कई लाख रुपये क लाभ मिल रहा है. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट (international market) में लोग इस नोट को खरीदने के लिए काफी उत्सुक हैं. आप सोच रहे होंगे कि ऐसी क्या वजह है जो इस नोट की कीमत इतनी अधिक है. गुल्लक और पर्स में नोट रखा हुआ है तो इसकी सेल आराम से कर सकते हैं, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. बस पहले कुछ जरूरी बातों को समझ जाएं.
2 के नोट की खासियत
वैश्विक बाजार (international market) में जिस 2 के नोट (2 ka note) की डिमांड है उसकी पहले कुछ शर्तें जान लें. शर्तें जानकर सेल करेंगे तो उसका फायाद लोगों को मिलेगा. गुल्लक में से 2 का नोट (2 ka note) निकालकर पहले तो आपको इस पर लिखे नंबर को जानना होगा. नोट पर सीरियल नंबर 786 लिखा होना अनिवार्य है. इसके अलावा 2 के नोट (2 ka note) का रंग गुलाबी होना जरूरी है.
फिर नोट पर RBI के पूर्व गवर्नर मनमोहन सिंह के सिग्नेचर होने भी बहुत ही जरूरी हैं. नोट को eBay और Click India जैसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर बेचने का काम कर सकते हैं. एक नोट 7 लाख और तीन नोट 21 लाख रुपये में बेच सकते हैं. नोट की बिक्री करने को ग्राहकों को eBay वेबसाइट पर पहले बतौर विक्रेता रजिस्ट्रेशन कराना होगा. फिर आप आराम से नोट की फोटो लेकर अपलोड कर सकते हैं, जहां सिंपल तरीके से इसकी सेल कर सकते हैं.
कैसे बेचें नोट?
नोट की बिक्री करने को सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर अकाउंट बनाना होगा.
इसके बाद ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर से सत्यापन करना होगा.
फिर विक्रेता के तौर पर रजिस्टर कराना होगा.
इसके बाद नोट की तस्वीर एकदम साफ-सुथरी अपलोड करनी होगी.
फिर नोट से जुड़ी ज़रूरी जानकारी देने की जरूरत होगी. नंबर, कंडीशन, और बेचने की कीमत जाननी होगी.
फिर ईमेल आईडी या फ़ोन नंबर दें, जिस पर खरीदार संपर्क करना होगा.
डिस्क्लेमर
जानकारी के लिए बता दें कि आप सोच समझकर ही पुराने नोट और सिक्कों की सेल करें. आरबीआई की तरफ से नोट बेचने और खरीदने की परमिशन किसी को नहीं दी जाती है. इंटरनेट पर वायरल पोस्ट के आधार पर यह खबर पब्लिश की गई है. आप सोच समझकर ही नोट की सेल करें. किसी तरह की ठगी का शिकार हुए तो फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.