Phone Number Numerology: जीवन में कड़ी मशक्कत के बावजूद बहुत से लोग ऐसे होते हैँ जो जीवन में समस्याएं झेलने के लिए मजबूर हो जाते हैँ। वहीं, इसमें दोष उनकी मेहनत का नहीं होता है। खास बात ये भी है कि कुछ चीजें ऐसी होती हैँ जो सीधे हमारे भाग्य से ही जुड़ी हुई होती हैँ, इन्हें कोई भी नहीं बदल सकता है।

पर कुछ उपाय ऐसे भी हैँ जिनके जरिए आप अपनी किस्मत को बदल सकते हैँ। इसके लिए सबसे पहले ये जानना बेहद जरूरी है कि जो भी मोबाइल फोन लें वे अशुभ अंकों का न हो, वरना भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मोबाइल फोन लेने में बरते ये सावधानियां

यदि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानें तो कई सारे अंक ऐसे होते हैँ जो कि दरअसल हमारी जन्म तिथि, मूलांक, भायांक से मैच नहीं खाते हैँ। यदि मोबाइल नंबर कि बात करें तो इस बात को लेकर सतर्कता बरतने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत है कि कुछ अशुभ अंक आपके मोबाइल नंबर में कम से कम हो। इसके अलावा इनका कुल योग आपका शत्रु अंक न निकले। यदि ये सावधानियां आप रखते हैँ तो जीवन में किसी भी तरह कि समस्याएं आपको नहीं झेलनी पड़ेंगी।

जान लें मोबाइल नम्बर का अशुभ अंक

यदि अंक शास्त्र के अनुसार मानें तो आपके मोबाइल नंबर में बार – बार 8 आ रहा हो तो ये बिलकुल शुभ नहीं माना जाता है। मान्यता है कि अंक 8 आपके तररकी और प्रगति में रोक लगा सकता है। वहीं, आपका फोन बार बार डैमेज भी हो सकता है।

किस तरह से चुने फ़ोन नंबर

ज़ब भी मोबाइल नंबर खरीदें तो थोड़े सावधानी में साथ फ़ोन नम्बर का चयन करें। ये नंबर शुभ होगा अगर आपके मूलांक से मैच करें। जैसे कि अगर आपका मूलांक 7 हो तो 7 अंक बार – बार आए ये शुभ होगा। इस तरह से अगर नंबर लेंगें तो ये आपके लिए शुभ साबित होगा।

मोबाइल में ये अंक रिपीट होना माना जाता है शुभ

अगर आपने ऐसा नंबर खरीदा है जिसमें चार और नौ एक या इससे ज्यादा बार रिपीट हो रहा है, तो ये बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। ये दोनों ही अंक व्यक्ति के जीवन में ग्रोथ और ऊंचाई लेकर आटे हैँ। इसलिए इसलिए तरह से नंबर खरीद सकते हैँ।