नई दिल्लीः जमाना भैया अभ बहुत ही चेंज हो गया, क्योंकि पैसा कमाने के तमाम तरीके लोगों के बीच धमाल मचाते हैं. क्या आपको पता है कि अब आप आराम से पुराने 2 रुपये के सिक्के ( 2 rupee ka sikka) की सेल करके भी कई लाख रुपये तक कमा सकते हैं. आपकी जेब में 2 रुपये का सिक्का (2 rupee ka sikka) पड़ा है तो फिर सिंपल तरीके से 6 लाख रुपये (6 lakh rupee) में बिक्री कर सकते हैं, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है.

इस 2 रुपये के सिक्के की सेल करना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों को समझना होगा. 2 रुपये का सिक्का (2 rupee ka sikka) बेचकर पहले भी लोग अमीर बन चुके हैं. इसकी बिक्री करने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों को समझना चाहिए. पहले नीचे ध्यान से आर्टिकल पढ़ लें.

जानिए 2 के सिक्के की खासियत

2 रुपये के सिक्के (2 rupee ka sikka) की बिक्री करने का प्लान कर रहे हैं तो फिर समय खराब बिल्कुल भी नी करें. सबसे पहले आपके पास रखा सिक्का साल 1994, 1995, 1997, या 2000 सीरीज़ का होना चाहिए. इस सन के सिक्कों की मांग काफी रहती है. इन सिक्कों को पाने के लिए लोग लाखों रुपये देने को तैयार हैं. लोग इस सिक्के को quikr वेबसाइट पर बेचने का काम कर सकते हैं.

सबसे पहले इसके लिए आपको बतौर विक्रेता कुछ जरूरी स्टेप को जानना होगा. 2 रुपये का एक सिक्का 6 लाख और तीन को 18 लाख रुपये में बिक्री कर सकते हैं. बिक्री के लिए आपको ऑनलाइन सिस्टम अपनाना होगा.

फटाफट करें यह काम

सबसे पहले आपको लोगों को वेबसाइट पर जाकर विक्रेता के तौर पंजीकरण कराना होगा.
फिर सिक्के के दोनों ओर की इमेज खींचकर अपलोड करने की जरूरत होगी.
इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरने की जरूरत होगी.
फिर वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफ़ाई करनी होगी.
फिर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

Disclaimer

इंटरनेट पर वायरल हो रही अफवाहों के आधार पर ही यह आर्टिकल पब्लिश किया गया है. सिक्के बेचने का दावा सोशल मीडिया पर ही किया जा रहा है. आप जानकारी जुटाकर ही नोट की सेल करें. किसी तरह से आप ठगी के शिकार हुए तो स्वयं ही इसके जिम्मेदार होंगे. हमारा मकसद किसी को भ्रमित करना नहीं बल्कि जानकारी देना.