नई दिल्लीः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का प्रदर्शन अभई तक कोई खास नहीं रहा है. एक जीत के बाद भारतीय टीम (Indian Team) ने दूसरे मुकाबले में काफी निराश किया है. एडिलेड की पिच पर कंगारू टीम से उसे 10 विकेट का हार का सामना करना पड़ा. अब तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा. प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम के तूफान बल्लेबाज और विकेटकीपर के चोटिल हो गए.

कुछ दौर के लिए ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने पूरी तरह से नेट पर अभ्यास रोक दिया. सीरीरज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाना है. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा, क्यों जीतते ही 2-1 की बढ़त मिल जाएगी. उधर, चोट लगने के बाद क्या ऋषभ पंत तीसरा मैच खेलेंगे या नहीं, यह आप नीचे जान सकते हैं.

चोटिल होने पर ऋषभ पंत ने नेट प्रैक्टिस रोकी

नेट प्रैक्टिस के दौरान विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (rishabh pant) गेंद लगने से चोटिल हो गए. दरअसल, ऋषभ पंत (rishabh pant) को नेट्स में थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट गेंदबाजी कर रहे थे. रघु पंत को साइडआर्म (क्रिकेट उपकरण) से बॉलिंग कराते हुए अभ्यास में सहायता करने काकाम कर रहे थे. इस बीच गेंद ऋषभ पंत (rishabh pant) के हेलमेट पर जा लगी. उसी मय ऋषभ पंत को चोट लग गई है.

इसके बाद ऋषभ पंत ने नेट प्रैक्टिस छोड़कर चले गए. फिर रघु के अलावा मेडिकल स्टाफ के एक सदस्य, भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप और सहायक कोच रयान टेन डोशट ऋषभ पंत के पास पहुंचे. उन्होंने पंत की जांच की गई. अब ऋषभ पंत बिल्कुल ठीक हैं. फिर वे दुबारा से नेट प्रैक्टिस करने पहुंचे.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अभी तक किया निराशाजनक प्रदर्शन

विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अभी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है. मौजूदा सीरीज में खेले गए दोनों मुकाबलों में कोई खास कमाल नहीं कर सके हैं. पर्थ और एडिलेड सहित दोनों मैच में उनका बल्ला काफी शांत रहा है.

पर्थ टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 37 और दूसरी पारी में एक रन बनाने का काम किया है. एडिलेड में गुलाबी गेंद से पिंक बॉल टेस्ट में ऋषभ ने पहली पारी में 21 रन बनाए थे. दूसरी पारी ने वे 28 रनों पर मिचेल स्टार्क के हाथों पवेलियन लौट गए थे.