Vastu टिप्स For Fridge: हम में से ज़्यादातर लोग ऐसे होते हैँ जो अक्सर फ्रिज के ऊपर कुछ भी चीजों को रख देते हैँ। बिना सोचे समझें कि ये चीजें वास्तु के खिलाफ भी हो सकती हैँ। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी जी क्रोधित होकर जा सकती हैँ और घर से बरकत भी रुक सकती है। ऐसे में ये जान लेने बेहद जरूरी है कि फ्रिज के ऊपर या भीतर कौन सी ऐसी चीज है जिसे भूल कर भी नहीं रखना चाहिए क्युंकि ये अशुभता का प्रतीक होता है।
इस पौधे को न रखें फ्रिज के ऊपर
गलती से भी बांस के पौधे को फ्रिज के ऊपर न रखें वरना माँ लक्ष्मी जी क्रोधित होकर जा सकती हैँ। फ्रिज के बजाय इसे टेबल या किसी सुरक्षित जगह पर लगा सकते हैँ। फ्रिज के ऊपर इसे रखने से केवल बर्बादी ही आती है।
फिश एकवेरियम
अक्सर लोग घर कि ख़ूबसूरती को बढ़ाने के लिए और घर में चार चाँद लगाने के लिए एकवेरियम रखते हैँ। लेकिन वास्तु के अनुसार देखें तो ये बिलकुल भी शुभ नहीं होता है साथ ही ऐसा करने से मछलियों कि सेहत बिगड़ भी सकती है। इसका दोष पूरे परिवार को झेलना पड़ सकता है।
सोना चांदी और पैसा
हम में बहुत लोग ऐसा करते हैँ कि गलती से या भूल वश सोना – चांदी, जेवरात या पैसों को फ्रिज के ऊपर रख देते हैँ। जिससे परिवार को आर्थिक रूप से समस्याएं भी झेलनी पड़ सकती हैँ।
ट्रॉफी या अवार्ड
बहुत से लोग फ्रिज के ऊपर ही ट्रॉफी या अवार्ड को रख देते हैँ। लेकिन इस आदत से पूरे परिवार को कई तरह कि समस्याएं भी झेलनी पड़ सकती है। ऐसा करने से घर कि बरकत रुक सकती है और आर्थिक तंगी तक कि दिक्क़त आ सकती है। इसलिए ऐसा करने से अवॉयड करना चाहिए।
दवाइयों को रखना
हम में से बहुत सारे लोग अक्सर मेडिकन और दवाइयों को फ्रिज के भीतर या ऊपर रख देते हैँ। बिना ये जानें समझें कि वास्तु दोष का शिकार भी हो सकते हैँ। दरअसल, वास्तु के मुताबिक देखा जाए तो ये बिलकुल भी सही आदत नहीं है। इसके पीछे का मुख्य कारण गई कि फ्रिज में निकलने वाली गर्मी दवाई के असर को पूर्ण रूप से खत्म कर देती है। इसलिए दवाइयों को हमेशा फ्रिज से दूर रखना चाहिए किसी ड्राई जगह पर।