Vastu Tips: यदि आप सनातन धर्म से जुड़े हैँ तो ये बताने कि जरूरत शायद ही हमें हो कि इस धर्म में झाड़ू को कितना ज्यादा महत्व दिया गया है। वहीं, साफतौर में ये भी बताया गया है कि झाड़ू को किस तरह से रखा जाए ताकि किस्मत पूर्ण रूप से बदल जाए। आपको बताते चलें कि दरअसल, झाड़ू को वास्तु में भी एक खास प्रकार कि जगह दे रखी गई है।

वहीं, झाड़ू रखने कि विशेष दिशा के बारे में भी उल्लेख किया गया है। अगर सही दिशा में झाड़ू रखा जाए तो धन, संपत्ति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जाता है।

वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को माँ लक्ष्मी जी का प्रतीक भी माना गया है। इसलिए गलती से भी इसका अनादर तो कभी करना ही नहीं चाहिए। वहीं, पुरानी झाड़ू को कभी भी लापरवाही से भी नहीं फेंकना चाहिए।

यदि वास्तु के अनुसार मानें तो झाड़ू को सदैव उत्तर पश्चिम या पश्चिम दिशा में रखना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। झाड़ू दरअसल गंदगी को हटाने में एक प्रकार से विशेष भूमिका निभाती है, इसलिए दिशा का ध्यान रखना अति आवश्यक होता है। वहीं, झाड़ू को कभी भी ईशान कोण में भी नहीं रखना चाहिए।

झाड़ू को सदैव नीचे सुला कर के ही रखना चाहिए न कि इसे खड़ी करके रखना चाहिए। वास्तु के मुताबिक खड़ी झाड़ू को रखना बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है ये अशुभ होता है। वहीं, घर में झाड़ू को ऐसी जग्या रखें जहाँ ये किसी को भी न दिखे। इससे घर में माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहता है।

झाड़ू को मुख्य दरवाजे के पास या सामने भी नहीं रखना चाहिए। इसके पीछे का कारण है कि जो लोग सामने आते हैँ उनकी नजर सीधे झाड़ू के ऊपर ही पड़ती है। ये धन सम्पति में बाधा को भी उत्पन्न कर सकता है झाड़ू को मुख्य दरवाजे से जितना हो सके दूर ही रखें।

झाड़ू को गन्दा रखना कई बार नेगेटिव एनर्जी को भी अट्रैक्ट कर सकता है। इसलिए सीँक वाली झाड़ू को आय दिन धोकर ही रखना चाहिए वो भी अच्छे से साफ सफाई करके। इससे घर में नेगेटिविटी दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का दिन प्रतिदिन संचार बढ़ता चला जाता है।