नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सियासी पारा चढ़ने लगा है. कुछ ही दिनों में दिल्ली विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने ताल ठोकनी शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी ने तो कुछ विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है. इस बीच दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पदयात्रा कर रहे हैं.

पदयात्रा के दौरान एक शख्स ने भीड़ में आकर केजरीवाल के ऊपर लिक्विड फेंक दिया. आप कार्यकर्ताओं ने उसे रोका और जमकर धुनाई कर दी. इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज दिल्ली के बीचोबीच केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. उन्होंने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गंभीर बाता है. बीजेपी चुनाव हारने वाली है, इसलिए बौखला गई है.

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को घेरा

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ग्रेटर कैलाश विधानसभा के सावित्रीनगर इलाके में अरविंद केजरीवा जी की पदयात्रा थी. उन्होंने आगे कहा कि हजारों की तादाद में महिलाएं बुजुर्ग, बच्चे और नौजवान उनसे मिलने के लिए, आशीर्वाद देने के लिए अपने घरों से निकलकर आए थे.

इसी दौरान केजरीवाल के ऊपर एक शख्स हमला करता है. मैं केजरीवाली जी के साथ था. एक आदमी ने उनकी ऊपर एक स्प्रिट फएंकी और उनको जिंदा जलाने की कोशिश हुई. आगे आरोप लगाते हुए कहा कि एक हाथ में स्प्रिट और दूसरे हाथ में माचिस थी. केजरीवाल और मेरा ऊपर स्प्रिट गिरी. वो स्प्रिट तो फेंक पाए, लेकिन आग लनहीं लगा पाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली के बीचोबीच अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है

बीजेपी को नजर आ रही हार- भारद्वाज

आप नेता और सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल जी पैदल चलकर पदयात्रा कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों से मिल भी रहे हैं. बीजेपी को तीसरी बार दिल्ली में हार नजर आ रही है. जब कोई हारता है तो बेईमानी करके जीतने की कोशिश करता है. बीजेपी बेईमानी पर उतर आई है.