नई दिल्लीः दिसंबर महीने का आज पहला दिन है, जो मौसम परिवर्तन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. वैसे भी दिसंबर महीना मौसम (weather) के लिहाज से काफी मायने रखता है, जिसमें तापमान (temperature) का स्तर काफी नीचे पहुंच जाता है. दिसंबर में ही शीतलहर का सितम शुरू होता है, जो फरवरी तक जारी रहता है. राजधानी दिल्ली और एनसीआर में तापमान का स्तर काफी नीचे गिरता जा रहा है.
यहां वायु प्रदूषण भी गंभीर श्रेणी में चल रहा है, जहां लोगों का निकलना दुभर हो गया ह. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात तूफान फेंगल (cyclonic storm fengal) से स्थिति खराब हो सकती है. कई इलाकों में बारिश हो रही है. तेज हवा का दौर भी जारी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में कई जगह तेज बारिश (heavy rain) का दौर जारी है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है.
The Cyclonic Storm FENGAL crossed North Tamil Nadu & Puducherry coasts near latitude 12.05°N and longitude 79.9°E, close to Puducherry, between 2230 hrs IST and 2330 hrs IST of yesterday, the 30th November 2024 as a cyclonic storm with a wind speed of 70-80 kmph gusting to 90… pic.twitter.com/6JyaEgQMwv
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 30, 2024
इन हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कई इलाकों में तेज बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में झमाझम बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कई स्थानों पर तेज बारिश (Heavy Rain) हो सकती है.
The Cyclonic Storm “FENGAL” [pronounced as FEINJAL] over Southwest Bay of Bengal moved west-southwestwards with a speed of 7 kmph during past 6 hours and lay centred at 1730 hours IST of today, the 30th November 2024 over the southwest Bay of Bengal off North Tamil Nadu coast… pic.twitter.com/pqO1wPAPHK
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 30, 2024
इन हिस्सों में बादलों की चमक और बिजली की चमक भी देखने को मिल सकती है. आईएमडी (IMD) के अनुसार, हवा की गति 45 से 55 किमी प्रति घंटा तक रहने की उम्मीद है. झोंकों में 65 किमी प्रति घंटा तक पहुंचने की उम्मीद है. इसके साथ ही मछुआरों को इन क्षेत्रों से दूरी बनाने की सलाह दी गई है.
इन हिस्सों में होगी बर्फबारी
उत्तर भारत के पहाड़ी हिस्सों में घनी बर्फबारी (Snowfall) होने की संभावना जताई है. इसमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में भी बर्फबारी (Snowfall) का दौर देखने को मिलेगा. हिमचाल प्रदेश, उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी (Snowfall) होने की संभावना है. वहीं, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा (Fog) छाया रह सकता है.
कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी (Visibility) काफी कम होने की उम्मीद है. कई जगह तो द्रश्यता जीरो भी पहुंच सकती है. यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान व मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरे (Fog) की सफेद चादर देखने को मिल सकती है.