Vastu Tips: पुराने समय में ज़ब कोई दक्षिण दिशा कि ओर मुँह करके खाना खाता था या बैठता था तो बड़े बुजुर्ग उसे कहते थे कि या मना करते थे कि इस ओर बैठ के न ही खाना खाया जाता है और न ही पानी पिया जाता है। इसके पीछे दरअसल कोई एक वजह नहीं बल्कि ढेर सारे कारण है। यदि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मानें तो दक्षिण दिशा कि ओर पॉजिटिव दिशा बिलकुल नहीं होती। ये दिशा एक से बढ़कर एक नकारात्मक ऊर्जाओं से भरा हुआ रहता है। इसलिए इस ओर मुख करके खाना नहीं खाना चाहिए।
वहीं, धर्म शास्त्र में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि ये दिशा बिलकुल भी शुभ नहीं होती है और इस दिशा कि ओर पितरों का वास होता है। ऐसे में अगर इस ओर भोजन करते हैँ या पानी पीते हैँ तो बॉडी को नजारात्मक इफ़ेक्ट देखने को मिल सकते हैँ।
इस ओर देखने को मिल सकती हैँ ढेरों समस्याएं
घर के पितर हो सकते हैँ क्रोधित
दरअसल, साउथ वेस्ट डायरेक्शन या दक्षिण दिशा कि ओर मुख करके भूल कर भी खाना नहीं खाना चाहिए क्युंकि ये बिलकुल भी शुभ नहीं होता है। इस तरह खाना खाने से पितर क्रोधित और असंतुष्ट हो सकते हैँ। साथ ही सेहत से जुड़ी ढेरों समस्याएं भी आ सकती हैँ।
बीमार होने का बढ़ जाता है खतरा
वास्तु के अनुसार मानें तो दक्षिण दिशा कि ओर खाना खाने से नकारात्मक ऊर्जा हावी हो सकती है। साथ ही पॉजिटिविटी जा सकती है, जो भी जीवन में है, इसलिए इस ओर खाना खाना शुभ नहीं होता है।
बॉडी में दिखने को मिल सकते हैँ ये साइड इफ़ेक्ट
यदि आप दक्षिण दिशा कि ओर बैठ के खाना खाते हैँ तो इसका सीधा असर आपके बॉडी के ऊपर भी देखने को मिलता है और आप पतले होने लग जाते हैँ।