Job Vastu Upay: जो भी लोग वास्तु शास्त्र के बारे में जानते हैँ उन्हें साफतौर पर पता है कि इसमें खास प्रकार के महत्व के बारे में डिटेल में बताया गया है। वहीं, ये बात भी बहुत कम लोगों को ही पता है कि वास्तु शास्त्र में न केवल घर में लगने वाले वास्तु दोष के बारे में बताया गया है बल्कि ये भी बताया गया है कि किस तरह से करियर में ग्रोथ पा सकते हैँ और उन्नति को हासिल कर सकते हैँ। यदि इन उपायों को अपना लिया जाए तो नौकरी से जुड़ी तमाम दिक्क़तें और समस्या बड़े ही आसानी से दूर हो सकती हैँ।
अपने करियर में उन्नति कि प्राप्ति के लिए ये हैँ कुछ आसान से वास्तु टिप्स:
रोजाना करें भगवान गणपति जी कि पूजा
ध्यान रखें कि ज़ब भी कोई इंटरव्यू देने के लिए जाएँ या जाने वाले हों तो घर से बाहर निकलने से पहले गणपति जी संग शिव भगवान जी का आशीर्वाद लेना बिलकुल भी न भूलें। वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि जो लोग वास्तु शास्त्र के हिसाब से चलते हैँ उन्हें ही सफलता हासिल होती है। साथ ही गणपति जी बहुत ही ज्यादा दयालु किस्म के होते हैँ जो अपने भक्तों कि सदैव मदद करते हैँ।
पीले रंग के फूलों का करें इस्तेमाल
ध्यान में रखें कि शयन कक्ष में पीले रंग का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। दरअसल, पीला रंग भगवान विष्णु जी का भी बहुत ही ज्यादा प्रिय है। इसलिए अगर पीले वस्त्रो को धारण करते हैँ तो विष्णु जी कि कृपा बरसती है।
रुद्राक्ष जरूर पहनें
मान्यता है कि जो लोग रुद्राक्ष धारण करते हैँ उन्हें नौकरी अन्य लोगों के मुकाबले जल्दी प्राप्त होती है और देखते ही देखते वे अच्छी पोजीसन तक हासिल कर लेते हैँ। इसलिए एक मुखी, दस मुखी या ग्यारह मुखी रुद्राक्ष को अपने अनुसार धारण करें। पर ध्यान रखें कि मदिरा के सेवन कि मनाही है। वरना भगवान शिव जी क्रोधित भी हो सकते हैँ।
जानिए उत्तर दिशा के महत्व के बारे में
दरअसल, उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर जी कि दिशा मानी गई है। ऐसे में नौकरी कि तलाश कर रहे बच्चों को कुबेर जी कि मूर्ति को उत्तर दिशा में रख के पूजा करनी चाहिए। साथ ही ध्यान में रखें कि उत्तर दिशा को सही से साफ सुथरा रखना न भूलें। वहीं, जो बच्चे अच्छे मार्क्स पाना चाहते हैँ उन्हें भी इस दिशा कि ओर ही मुख करके पढना चाहिए।