नई दिल्लीः बाकी ऑटो कंपनियों (Auto company) की बत्ती गुल करने के इरादे से लॉन्च हुई Skoda की Kylaq गाड़ी सभी आंखों का केंद्र बनी हुई है. कंपनी की तरफ से अब Kylaq गाड़ी की बुकिंग का काम शुरू हो चुका है. लोग बढ़चढ़कर सोमवार से इसकी बुकिंग में व्यस्त हैं. कंपनी की तरफ से इस गाड़ी की 27 जनवरी 2025 से डिलीवरी शुरू हो जाएगी. गाड़ी का दाम भी एकदम लाजवाब है.
गाड़ी के फीचर्स के भी एकदम किफायती हैं. हालांकि, कंपनी की तरफ से Kylaq कार की कीमतों का खुलासा भी कर दिया गया है. इस वेरिएंट्स (veriants) का लुक और डिजाइन भी एकदम क्यूट है. ग्राहकों की पहली पसंद बनने उम्मीद है. ग्राहक कम रुपये खर्च करके इसकी बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग करने वाले ग्राहकों को शुरू में ही डिलीवरी शुरू की जाएगी.
Skoda की Kylaq की कितनी कीमत?
भारतीय मार्केट (Indian market) में तहलका मचाने को लॉन्च हुई Skoda की Kylaq की कीमत भी तय की गई है. इस गाड़ी को 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिसमें बेस वर्जन काफी अच्छा है. Skoda की Kylaq एक्स-शोरूम प्राइस का प्राइस 7.89 लाख रुपये रखा गया है. सिग्नेचर मैनुअल ट्रांसमिशन का प्राइस 9.59 लाख रुपये और सिग्नेचर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का दाम 10.59 लाख रुपये तक निर्धारित किया गया है.
Skoda की Kylaq के सिग्नेचर प्लस मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 11.40 लाख रुपये तक तय है. सबसे खास बात कि कंपनी Skoda की Kylaq गाड़ी बुकिंग शुरू करने के साथ-साथ इंट्रोडक्टरी ऑफर भी लोगों के बीच पेश कर दिया है. कंपनी सबसे पहले 33,333 बायर्स को कंपनी 3 साल का स्टैंडर्ड मेंटिनेंस पैकेज फ्री में देगी. बाजार में अब सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की सबसे अधिक मांग देखने को मिल रही है.
Skoda की Kylaq के फीचर्स भी गजब
Skoda की Kylaq के फीचर्स एकदम बढ़िया रहने वाले हैं. यह एक चार मीटर से भी छोटी एसयूवी मानी जाती है. गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस 189एमएम का है. इसमें ग्राहकों को एक 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी जोड़ा जाता है. गाड़ी में 10 इंच की इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन भी देखने को मिलती है.
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के अलावा वेंटिलेटेड एंड पावर्ड फ्रंट सीट भी शामिल है. सिंगल पैन सनरूफ, एंबिएंस लाइटिंग, 6 स्पीकर जैसे कई फीचर्स गाड़ी में दिए जा रहे हैं. सुरक्षा के हिसाब से इसमें 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, हर पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट निर्धारित है.