Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में अब तक कई टीमों ने शिरकत की है और उन्हीं सब टीमों में से एक टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) भी है, जोकि पहले दिल्ली डेयरडेविल्स हुआ करती थी। इस टीम का आईपीएल में ट्रैक रिकॉर्ड उतना खास नहीं रहा है।

लेकिन इसके खिलाड़ी बेहद ही खास है और उन्हीं में से एक खिलाड़ी की किस्मत रातों-रात बदल गई है। बोर्ड ने उस खिलाड़ी को सीधा राष्ट्रीय टीम की कप्तानी सौंप दी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसकी किस्मत चमक गई है।

Delhi Capitals के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के जिस स्टार खिलाड़ी की किस्मत चमकी है वह कोई और नहीं बल्कि साल 2024 में दिल्ली का हिस्सा बने हैरी ब्रूक (Harry Brook) हैं, जिन्हें आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के दौरान फ्रेंचाइजी ने चार करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था।

हालांकि निजी कारणों की वजह से वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलते दिखाई नहीं दे सके थे। मगर उनका नाम दिल्ली से जुड़ा हुआ था और अब उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) ने वनडे टीम का कप्तान बना दिया है।

हैरी ब्रूक को मिली इंग्लैंड टीम की कप्तानी

बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Team) के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर हैं। इस वजह से हाल ही में बोर्ड ने फिल सॉल्ट (Phil Salt) को टी20 की कप्तानी सौंपी थी और अब इसी कड़ी में हैरी ब्रूक को वनडे की कप्तानी सौंप दी गई है।

हैरी ब्रूक आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज (Australia Series) में कप्तानी करते दिखाई देंगे। मालूम हो कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Eng vs Aus Odi Series) के बीच शुरू होने जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है और इसके लिए इंग्लिश टीम पूरी तैयारी में लगी पड़ी है।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम:

हैरी ब्रूक (कप्तान), जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, ओली स्टोन, रीस टॉपले और जॉन टर्नर।

यह भी पढ़ें: Fish Farming Subsidy: जल्दी शुरू करें मछली पालन सरकार दे रही 70 फ़ीसदी तक सब्सिडी, जानें कैसे करे आवेदन

Latest News