नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की महंगाई से राहत दिलाने को ऑटो कंपनियां (Auto Company) भी अब इलेक्ट्रिक व सीएनजी वाहनों (Electric And Cng Vehicle) की लॉन्चिंग के लिए काम कर रही हैं. आपको जानकर खुशी होगी कि जनवरी 2025 में एक और धमाकेदार गाड़ी मार्केट में एंट्री करने वाली है. MG Select की ओर से MG Cyberster गाड़ी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

यह स्पोर्ट्स कार (sports car) होगी, जिसकी खरीदारी को काफी उतावलापन देखने को मिल सकता है. MG Cyberster इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) में शानदार फीचर्स जोड़ने का काम किया जा सकता है. यह पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स गाड़ी (Electric Car) होने वाली है. यह मार्केट में आने के बाद गदर मचा सकती है. इसकी रेंज भी एकदम गदर रहने की संभावना है. MG Cyberster से जुड़ी जरूरी बातें जानना चाहते हैं तो ध्यान से नीचे तक आर्टिकल पढ़ने की जरूरत होगी.

MG Cyberster से जुड़ी जरूरी बातें

देशभर में तहलका मचाने को तैयार MG Cyberster का डिजाइन बेहद आकर्षक और मॉडर्न रहने वाला है. इस गाड़ी में 77kWh लिथियम आयन बैटरी पैक भी शामिल रहने वाला है. इसकी रेंज भी इतनी रहेगी की ग्राहक सुनकर चौंक जाएंगे. एक बार फुल बैटरी चार्ज करने पर 500-580 किमी तक की रेंज मिल सकती है.

इलेक्ट्रिक्स स्पोर्ट्स कार (Electric Sports Car) के वजन की बात करें तो करीब दो कुंतन रहने की उम्मीद है.MG Cyberster की लंबाई 4,533 मिमी, चौड़ाई 1,912 मिमी और ऊंचाई 1,328 मिमी रहने की संभावना है. गाड़ी 3.2 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सफल होगी. कीमत भी बजट में रहने की संभावना है.

MG Cyberster के फीचर्स रहेंगे आकर्षक

बाजारों में पेश होने जा रही MG Cyberster इलेक्ट्रिक गाड़ी का लुक एकदम खास रहने वाला है. गाड़ी में एलिमेंट्स के साथ फ्यूचरिस्टिक टच भी जोड़ने का काम जाएगा. दमदार फीचर्स के रूप में शार्प लाइन्स, लो-राइडिंग प्रोफाइल, एडवांस्ड LED लाइटिंग सिस्टम और एयरोडायनामिक शेप भी जोड़ने की संभावना है.

MG Cyberster को एक कंवर्टिबल डिजाइन भी दिया जाएगा. स्पोर्टी और लग्जीरियस लुक के साथ गर्दा मचाती नजर आएगी. यह गाड़ी दो सीटों के साथ मार्केट में दस्तक दे सकती है. इसमें लोगों के लिए पर्याप्त स्पेस होगा.