Vivah Panchami 2024: विवाह पंचमी का शुभ त्योहार साल 2024 में 6 दिसंबर के दिन बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। विवाह पंचमी का त्योहार प्रत्येक वर्ष मार्ग शीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष कि पंचमी तिथि को खूब धूम धाम के साथ मनाया जाता है।
धार्मिक ग्रंथो के मुताबिक वहीं इसी शुभ दिन भगवान श्री राम और माँ सीता जी का विवाह हुआ था। ऐसे में जो भी व्यक्ति इस त्योहार को मनाते हैँ उनके जीवन में वैवाहिक खुशियाँ आती हैँ, साथ ही संतान सुख कि प्राप्ति भी होती है।
ऐसे में आज हम आपको विवाह पंचमी के दिन किए जाने वाले सभी उपायों के बारे में जानकारी देंगे:
संतान के सुख कि प्राप्ति के लिए विवाह पंचमी के दिन करें ये उपाय:
बताते चलें कि विवाह पंचमी के दिन आपको विधिवत रूप से भगवान श्री राम और माँ सीता जी कि विधिवत पूजा करनी चाहिए। पूजा के साथ ही श्रीराम रक्षा श्रोत का पाठ करना चाहिए। पूजा के दौरान पति पत्नी दोनों का ही शामिल होना काफी ज्यादा शुभ होता है। अगर मन से इस पूजन को किया जाता है तो मान्यता है कि संतान बहुत ही ज्यादा अच्छे गुणों वाली उत्पन्न होती है।
विवाह पंचमी के दिन ये उपाय करने से पति पत्नी के बीच बढ़ेगा प्यार
पति पत्नी के बीच लड़ाईयाँ होना मामूली सी बात है, लेकिन अगर ये बढ़ने लग जाए तो दिक्क़तें बढ़ने लगती हैँ। ऐसे में अगर आपके जीवन में परेशानियां हैँ और आपकी इच्छा है कि सब कुछ पहले कि तरह नार्मल हो जाए या आप दोनों के बीच का खोया प्यार वापस लौट आए तो गुलाब का सुगन्धित फूल अपने पार्टनर को जरूर भेंट करें। ये आसान से उपाय आपके जीवन में उत्पन्न होने वाली सारी समस्यायों को एक ही बार में खत्म कर देने में सक्षम होता है।
विवाह पंचमी के दिन इस छोटे से उपाय को करने से लौट आएँगी सारी खुशियाँ
प्रत्येक व्यक्ति कि एक ही चाहत होती है कि वैवाहिक जीवन हमेशा संपन्न बना रहे, लड़ाई झगड़े के जैसी समस्याएं न हों। ऐसे में अगर आपकी भी यहीं ख्वाइश है तो विवाह पंचमी के दिन रामचरितमानस में वर्णित राम और सीता जी के प्रसंग का पाठ करना चाहिए।
साथ ही राम और सीता जी से वैवाहिक जीवन में सदैव सुख शांति कि प्राप्ति करनी चाहिए। इस तरह के उपायों को करने से वैवाहिक जीवन में किसी भी तरह कि समस्याएं नहीं आती हैँ। इसके अलावा जिन लोगों के विवाह में दिक्क़तें आ रही हैँ, वे लोग भी इस उपाय को आजमा सकते हैँ।