नई दिल्लीः Honda Activa Electric Scooter को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया, जिसके बाद से सभी को उसकी डिलीवरी का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से है. 1 जनवरी 2025 से इसकी बुकिंग का काम शुरू किया जाएगा. उम्मीद है कि फरवरी या मार्च से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी. Activa Electric Scooter की कीमत की बात करें तो 1.20 लाख रुपये तक रहने की संभावना है.
यह मिडिल क्लास के बजट में होगी. यह स्कूटर लड़कियों की पहली पसंद बन सकता है. इसकी वजह कि रेंज भी शानदार रहने का दावा किया गया है. जब से Activa Electric Scooter लॉन्च हुआ तभी से सभी का ध्यान खरीदारी की तरफ है. कीमत को लेकर कंपनी ने आधिकारिक रूप से पर्दा नहीं हटाया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह का दावा किया जा रहा है.
Activa Electric Scooter से जुड़ी जरूरी बातें
भारतीय बाजार में जिस Activa Electric Scooter को लॉन्च किया गया उसकी रेंज भी दमदार तय की गई है. एक बार बैटरी को फुल चार्ज करने पर 102 किलोमीटर की रेंज देने का दावा किया गया है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो 1.5 kWh की बैटरी शामिल की गई है. इस Activa Electric Scooter को टोटल बैटरी क्षमता 3 kWh हो जाती है.सबसे खास बात कि Activa Electric Scooter में लगी बैटरी बाहर तो निकाली जा सकती हैं. लेकिन घर पर बाहर निकालकर इसे चार्ज नहीं किया जा सकता है.
बैटरी चार्ज करने के लिए बैटरी स्टेशन पर जाने की जरूरत होगी. इस ईवी की एक खामी भी है. हालांकि, अभी इस स्कूटर को बेंगलुरु में उतारने का काम किया गया है. अप्रैल 2025 और दिल्ली मार्केट में इस स्कूटर की एंट्री हो जाएगी. इसके लिए होंडा को पहले इन मेट्रो सिटी में स्वैप स्टेशन्स खोलने की जरूरत होगी.
Honda Activa Electric Scooter के फीचर्स
Honda Activa Electric Scooter के फीचर्स भी एकदम दमदार रहेंगे. स्कूटर में राइडिंग के तीन मोड्स भी शामिल किए गए हैं. ईको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट भी रहने वाला है. Scooter को बिना चाबी के स्टार्ट करने का काम किया जा सकेगा. ब्लूटूथ, टर्न-बाइ-टर्न नेविगेशन और USB चार्जर का फीचर्स भी जोड़ने का काम किया गया है.
इसमें शानदार स्टोरेज भी दिया गया है. ग्राहकों को स्कूटर में टचस्क्रीन का फीचर नहीं दिया गया है. Activa Electric Scooter गांव, देहात और शहरों की लड़कियों की पहली पसंद बन सकता है. ग्राहक इसकी खरीदारी का अवसर ना जाने दें.