Tulsi Poojan Niyam: सनातन धर्म में तुलसी जी को बहुत ही ज्यादा पूज्यनीय होने के साथ – साथ बहुत ही ज्यादा पवित्र भी बताया गया है। मान्यता है कि जिस भी घर में प्रतिदिन तुलसी जी कि विधि विधान से पूजा कि जाती है, उस घर में सदैव संपन्नता आती है और घर धन से भरा रहता है। खास बात ये है कि माँ तुलसी जी कि पूजा करने से माँ लक्ष्मी जी कि विशेष कृपा कि प्राप्ति होती है साथ ही साथ भगवान विष्णु जी कि कृपा प्राप्ति होती है।
भगवान विष्णु जी कि पूजा भी बिना तुलसी जी के बिलकुल अधूरी ही मानी जाती है। जिस भी घर में प्रतिदिन तुलसी माँ कि पूजा कि जाती है और ज़ल चढ़ाया जाता है, उस घर में कभी भी आर्थिक रूप से समस्याएं नहीं होती हैँ साथ ही व्यक्ति का स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। पर क्या आपको पता है कि तुलसी जी कि पूजा करते समय कुछ इस तरह के कार्य होते हैँ जिन्हें करते समय बचना चाहिए।
ऐसे में जानिए कि तुलसी जी कि पूजा करते समय किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए:
ये होता है तुलसी जी में ज़ल चढ़ाने का शुभ समय
ध्यान रहे कि तुलसी जी में सदैव सुबह के समय ही ज़ल चढ़ाना चाहिए। भूल कर भी शाम के समय तुलसी जी में ज़ल नहीं चढ़ाना चाहिए। सुबह के समय ज़ल चढ़ाने से व्यक्ति कर्ज मुक्त हो जाता है साथ ही हर तरह कि आर्थिक दिक्क़तें भी दूर हो जाती हैँ।
महिलाओं को इस खास बातों का जरूर रहना चाहिए ख्याल
ज़ब भी माँ तुलसी जी कि पूजा करते हैँ या ज़ल चढ़ाते हैँ तो महिलाओं को इस बात का ख्याल जरूर रखना चाहिए कि कभी भी बालों को खोल कर ज़ल नहीं चढ़ाना चाहिए। हमेशा अपने बालों को बांधकर ही पूजा करना चाहिए।
दिशा का जरूर रखें खास ख्याल
यदि आप तुलसी जी के पौधे को घर में लगा रहे हों तो दिशा का भी खासतौर में ध्यान रखने कि अधिक जरूरत होती है। गलती से भी भूल कर दक्षिण दिशा कि ओर तुलसी के पौधे को नहीं लगाना चाहिए वरना व्यसक्ति पूर्ण रूप से कंगाल हो सकता है।