Lucky Dreams: स्वप्न शास्त्र में प्रत्येक सपनों का एक अर्थ जरूर बताया गया है। इसका मतलब है कि व्यक्ति किसी भी सपने को सोते समय देखता है तो इसका अर्थ कुछ न कुछ शुभ या अशुभ जरूर होता है।

वहीं, कहा तो ये भी जाता है कि सपना जीवन में आने वाली मुश्किलों के बारे में भी कई सारी चीजों के बारे में पहले से ही अवगत करवा देता है। ऐसे में आज हम आपको उन सपनों के बारे में बतायेंगे जो कि बहुत ही ज्यादा शुभ मानें जाते हैँ। ऐसे में जानिए इन शुभ सपनों के बारे में, डिटेल में।

बारिश 

किसी भी व्यक्ति को स्वप्न शास्त्र में यदि पानी कि बूंदें या बारिश दिखाई देती है तो ये शुभ संकेतों में से एक होता है। सपने में बारिश को देखने को मतलब ये होता है कि व्यक्ति के ऊपर धन के देवता कुबेर जी जल्दी मेहरबानी होने वाले हैँ। साथ ही वे व्यक्ति जल्द ही कर्ज से भी पूर्ण रूप से मुक्त होने वाला है।

पैसा 

सपने में पैसों का दिख जाना भी शुभता का ही प्रतीक होता है। कहते हैँ कि इस तरह के सपने का यही अर्थ है कि जीवन में आपको ढेर सारा धन मिलने वाला है। साथ ही धन के देवता कुबेर जी कभी भी पैसों कि कमी कभी नहीं होने देंगे।

गुलाब या कमल का फूल दिख जाना 

कमल का फूल माँ लक्ष्मी जी को बहुत ही ज्यादा प्रिय है बिलकुल उसी तरह से गुलाब का फूल भी धन के देवता कुबेर जी को काफी ज्यादा भाता है। ऐसे में अगर कमल या गुलाब के फूल दिख जाएँ तो माँ लक्ष्मी जी या कुबेर जी कि कृपा आपके ऊपर जल्द बरसने वाली है।

हरा भरा पेड़ों का दिख जाना

यदि आपने सपने में हरे भरे फूलों या पेड़ पौधों को देख लिया तो इसका सीधा मतलब है कि आपकी किस्मत चमकने वाली है। इस तरह के फूलों या पेड़ों को देखने का सीधा मतलब है कि जीवन में पूर्ण रूप से समृद्धि और खुशियों का आगमन होने वाला है। इस तरह के सपने साथ में ये भी संकेत देते हैँ कि परिवार में जल्द ही किसी का विवाह भी हो सकता है।