Tuesday Ke Upay: भगवान हनुमान जी के आराधना के लिए मंगलवार के दिन को सबसे ज्यादा शुभ और उत्तम माना जाता है। मान्यता है कि यदि हनुमान जी के भक्त जन हर मंगलवार को हनुमान मंदिर जाकर विधि विधान से पूजा करते हैँ तो भक्तों कि सभी मनोकामना पूरी हो जाती है।

साथ ही जो भी मंगलवार के दिन व्रत रखता है उसे भी विशेष फलों कि प्राप्ति होती है। ऐसे में यदि आपके जीवन में भी समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैँ और प्रतिदिन नई नई समस्याएं बढ़ती ही चली जा रही हैँ तो इसका समाधान बहुत ही सरल सा आज हम आपको बताने जा रहे हैँ।

मंगलवार के दिन इन उपायों को करने से जीवन में प्रत्येक समस्याएं बिलकुल खत्म हो जाएंगी और जीवन भर भगवान हनुमान जी कि कृपा आपके ऊपर बरसती रहेगी।

करें ये उपाय:

1. हनुमान जी कि कृपा को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाना चाहिए। उनकी पूजा विधि विधान करके हनुमान जी कि चालसा का पाठ  करना चाहिए। पूजा करने के बाद उनके पसन्ददीदा मिठाई या खीर से भोग लगा कर एक दिये के दीपक को जरूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से सभी तरह कि दोषों से मुक्ति मिलती है। साथ ही आर्थिक समस्याएं भी धीरे धीरे करके खत्म होती जाती हैँ।

2. यदि खासतौर में मंगलवार के दिन इंटरव्यू देने के लिए जा रहे हैँ तो जाने से पहले हनुमान जी के पैर छूकर जरूर जाना चाहिए। ऐसा करने से नौकरी तो मिल ही जाएगी साथ ही जिस फील्ड में जॉब हासिल करना चाहते हैँ, वहीं नौकरी मिल जयगी।

3. यदि लगातार बिजनेस में नुकसान हुआ ही जा रहा है आपके सब कुछ अपनाने के बाद भी तो एक बार हनुमान जी के दरबार में जरूर जाएँ। उनसे क्षमा मांगें, साथ ही 24 घंटे के लिए घी के दीपक को पूरे दिन के जलाएं। बिजनेस से जुड़ी समस्या लगभग खत्म हो जाएगी और आर्थिक रूप से भी आप मजबूत होते जाएंगे।

4. अगर नौकरी पैसे परिवार सब कुछ होने के बाद भी भीतर से बार बार ये महसूस हो कि जीवन में आगे कुछ नहीं है तो इस बात का ध्यान रखें कि नकारात्मकता चारों ओर जीवन में भर चुकी है। इसलिए हर मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा जरूर पढ़ें।