Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र में दिशाओं के बारे में कुछ न कुछ बातें अवश्य बताई गई हैँ जिनका असर जीवन में सकारात्मक तौर पर पड़ता है। अगर इन्हीं वास्तु उपायों को आप अपने जीवन में अपना लेते हैँ तो जीवन में से समस्याएं जड़ से खत्म होना शुरू हो जाती हैँ।

बस ऐसे में ही आज हम आपको दक्षिण दिशा से जुड़े इन उपायों के बारे में कुछ बातें जरूर बतायेंगे। दक्षिण दिशा में इन चीजों को रखने से सभी तरह कि आर्थिक समस्याएं लगभग समाप्त हो जाती हैँ। इसके अलावा बैंक बैलेंस भी व्यक्ति का दिन दो गुना बढ़ता चला जाता है।

विस्तार से जानते हैँ ऐसे में दक्षिण दिशा के बारे में:

दक्षिण दिशा कि ओर अवश्य करें ये काम 

यदि वास्तु के अनुसार मानें तो दक्षिण दिशा कि ओर पौधों को लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ और लाभदायक होता है। दक्षिण दिशा कि ओर आप एलोवेरा, गुलाब, नीम, चमेली, गुड़हल, नारियल या मनी प्लांट के पौधों को लगा सकते हैँ। इन पौधों का घर में होने से हर तरह कि नेगेटिविटी कि समस्या लगभग जड़ से खत्म हो जाती है और व्यक्ति को पूरे जीवन भर आर्थिक समस्याएं नहीं होती हैँ। इसलिये आप भी दक्षिण दिशा कि ओर इस पौधों को लगा सकते हैँ।

दक्षिण दिशा कि ओर सोने जेवरात रखना होता है शुभ

वास्तु के अनुसार मानें तो दक्षिण दिशा कि ओर सोने चांदी का होना बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। इस ओर जेवरात रखने से आर्थिक समस्या दूर हो जाती है। साथ ही जीवन में पॉजिटिव बदलाव भी देखने को मिलते हैँ।

दक्षिण दिशा कि झाड़ू का होना होता है शुभ 

दक्षिण दिशा कि ओर झाड़ू रखने से हर प्रकार कि नेगेटिविटी खत्म हो जाती है। साथ ही जीवन भर माँ लक्ष्मी जी के कृपा कि प्राप्ति होती है। लेकिन इस बात में भी गौर करें कि दक्षिण दिशा कि ओर इस तरह से झाड़ू को रखें कि किसी को भी झाड़ू न नजर आए। इस दिशा कि ओर झाड़ू रखने से जीवन भर खुशहाली और संपन्नता आती है। साथ ही पैसों से जुड़ी प्रत्येक समस्या भी लगभग खत्म हो जाती है।

दक्षिण दिशा कि ओर इन खास बातों का रखें ख्याल 

अगर घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा कि ओर है तो स्वास्तिक का चिन्ह जरूर बनाएं, ऐसा करने से जीवन में होने वाली प्रत्येक समस्याएं दूर हो जाएंगी। साथ ही घर में एक हनुमान जी या गणेश जी कि मूर्ति को जरूर रखें।