नई दिल्लीः भारत में एक से बढ़कर एक गाड़ियां इन दिनों युवाओं के दिलों की पसंद बनी हुई हैं. मिडिकल क्लास में लोग अधिकतर Maruti Suzuki की कारों को खरीदना पसंद करते हैं. आपके पास Maruti Suzuki की कार को खरीदने का अच्छा ऑप्शन है. क्या आपको पता है कि Maruti Alto K10 को लोगों के बीच काफी लाइक किया जाता है.

आपका बजट इस नई गाड़ी को खरीदने का नहीं तो फिर चिंता ना करें. हम आपको सेकेंड हैंड मॉडल (second hand model) के बारे में बताने जा रहे हैं. आप Maruti Alto K10 मात्र 1.40 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. पुराने मॉडल की कंडीशन (old model condition) भी बढ़िया है. इतना ही नहीं इसका माइलेज भी ठीक ठाक है. खरीदारी से पहले Maruti Alto K10 से जुड़ी जरूरी बातें नीचे जान सकते हैं.

Maruti Alto K10 कम कीमत में खरीदें

गांव, कस्बों और शहरों में धमाल मचा रही Maruti Alto K10 को बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं. इस वेरिएंट को खरीदारी के लिए OLX पर लिस्ट किया गया है. इस वेरिएंट की कीमत कुल 1.40 लाख रुपये तय की गई है. गाड़ी के मॉडल की बात करें तो साल 2013 है, जो अब थर्ड ऑनर के पास है.

अभी तक यह गाड़ी करीब 1 लाख 20 हजार किलोमीटर तक चली हुई है. कंडीशन और लुक भी अभी नए की तरह है. ऑनर के अनुसार, इसका माइलेज भी 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक है. आपने गाड़ी की खरीदारी का मौका निकाल दिया तो फिर चूक जाएंगे. Maruti Alto K10 के लिए ग्राहकों को पूरी कीमत चुकानी होगी. खरीदारी को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. आप OLX के जरिए सीधे ऑनर से बातचीत भी कर सकते हैं.

शोरूम में कितनी कीमत?

ग्राहक शोरूम से खरीदने सोच रहे हैं तो करीब 6 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. यह वेरिएंट ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है. इसके नए मॉडल का माइलेज करीब 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक निर्धारित है. इसलिए आप गाड़ी की खरीदारी करने से ना चूके. इसे ग्राहक शोरूम से कई कलर में खरीद सकते हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Alto K10 को सबसे पहले साल 2010 में लॉन्च किया गया था. यह गाड़ी 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आई थी. ऑल्टो K10 को साल 2014 में सेकेंड जनरेशन में लॉन्च किया गया था.