नई दिल्लीः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly elections) में महायुति गठबंधन को बंपर सीटों पर जीत मिली है, जिसके बाद अभी भी सीएम फेस (cm face) पर सस्पेंस बरकरार है. हालांकि, सियासी हल्कों में देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नाम की ताजपोशी की उम्मीदें लगाई जा रही हैं. बीजेपी के कुछ नेताओं की तरफ से मीडिया के सामने खुलकर भी उनका नाम लिया जा रहा है.

पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो बीजेपी के एक दिग्गज नेता कहा कि महाराष्ट्र के नए सीएम के रूप में देवेंद्र फडणवीस का नाम तय किया जाएगा. 5 दिसंबर 2024 को शपथ समारोह होना तय माना जा रहा है. बीजेपी विधायक दल की बैठक जल्द होगी, जिसमें सीएम पद के लिए देवेंड फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नाम पर मुहर लगनी तय मानी जा रही है. हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से किसी ने कुछ नहीं कहा है. एकनाथ शिंदे सीएम पद की रेस से बाहर हो गए हैं.

बीजेपी विधायक दल की बैठक कब?

महाराष्ट्र बीजपी विधायक दल की बैठक 3 दिसंबर को हो सकती है, जिसमें अगले सीएम पर अटकलें खत्म हो जाएंगी. अजित पवार और एकनाथ शिंद के बेटे को श्रीकांत शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. इस बीच शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख ने कहा कि महायुति सहयोगी आम सहमति से सरकार गठन का फैसला किया जाएगा.

एनडीए समूह में भारतीय जनता पार्टी, शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है. शिंदे गुट की तरफ से गृह मंत्रायल की मांग की जा रही है, जिसपर अभी महायुति में सहमति नहीं बनने की बात सामने आ रही है. एकनाथ शिंदे ने आज ही सीएम पद का नाम होने का भी दावा किया है. 5 दिसंबर सीएम पद के साथ कई मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है.

23 नवंबर को आए थे चुनावी नतीजे

जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर 2024 को आए थे. 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जिसके बाद लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया गया था. 288 सीटों वाले राज्य में महायुति गठबंधन ने 230 सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास बना दिया था. इसमें बीजेपी ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी.