नई दिल्लीः बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिस (post office) भी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (fixed deposit scheme( का संचालन करता है, जहां से लोगों को बंपर फायदा मिलता है. आप भी पोस्ट ऑफिस (post office) में एफडी करके बंपर रिटर्न लेना चाहते हैं तो निवेश करने का अवसर हाथ से ना जाने दें. पोस्ट ऑफिस (post office) में 24 महीने की एफडी (fd) पर तगड़ा रिटर्न ले सकते हैं.

अगर आप पोस्ट ऑफिस (post office) में 4 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 24 महीने में कितना रिटर्न मिलेगा, यह सब आसानी से जान सकते हैं. दरअसल, पोस्ट ऑफिस (post office) भी मैच्योरिटी पर बंपर ब्याज देता है. बड़ी संख्या में लोग पैसा जमा कर तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर रहे हैं. स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें सिंपल तरीके से जान सकते हैं. वैसे भी पोस्ट ऑफिस (post office) की एफडी को टीडी (td) के नाम से जाना जाता है. एफडी स्कीम (fd scheme( से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे कंफ्यूजन खत्म कर सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट से जुड़ी जरूरी बातें

पोस्ट ऑफिस (post office) में 1 साल से 5 साल तक के लिए टाइम डिपॉजिट (time deposit) कर सकते हैं. यहां जमा करने पर ग्राहकों को 6.9 फीसदी से लेकर 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है. पोस्ट ऑफिस में 2 साल यानी 24 महीने के लिए टाइम डिपॉजिट (time deposit) करते हैं तो 7.0 फीसदी का ब्याज आराम से मिल जाएगा. अगर पोस्ट ऑफिस (post office) में 4 लाख रुपये की टीडी (td) करते हैं तो 24 महीने में मैच्योरिटी पर तगड़ा ब्याज का लाभ मिलेगा.

24 महीने की टीडी (td) में 4 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर 4,59,553 रुपये का रिटर्न मिलेगा. इसलिए पोस्ट ऑफिस में टीडी स्कीम से जुड़कर बंपर फायदा प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे मौके लोगों के लिए बार-बार नहीं आते हैं.

पोस्ट ऑफिस दे रहा अच्छे रिटर्न का मौका

पोस्ट ऑफिस (post office) की तरफ से टाइम डिपॉजिट (time deposit) के अलावा भी कुछ शानदार स्कीम चलाई जा रही हैं. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट का नाम तो सुना ही होगा. इसमें ग्राहकों को 7.7 फीसदी तक का ब्याज आराम से मिल जाता है. निवेश पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत डिस्काउंट भी दिया जाता है.

हालांकि, निवेश पर 5 साल का लॉकइन पीरियड रहता है यानी 5 साल से पहले आप इस पैसे को नहीं निकालने का काम कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप शर्तों के साथ खाता खुलवा सकते हैं.