Success Story of DSP Ujjwal Kumar : इस बार बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जारी किया गया है और ये रिजल्ट 26 नवंबर को जारी हुआ है। बिहार के सीतामढ़ी जिले के उज्ज्वल कुमार ने इस परीक्षा में टॉप किया है। वर्तमान में उज्ज्वल कुमार ब्लॉक कल्याण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उज्ज्वल एक मध्यम वर्गीय परिवार के युवा हैं। उज्ज्वल के पिता का नाम सुबोध कुमार है, जो की अपने गांव में ही बच्चों को कोचिंग पढ़ाते थे। उज्ज्वल की माँ आंगनबाड़ी में सेविका हैं। उज्ज्वल कुमार इस समय DSP बन चुके हैं और उन्होंने कहा की उनको यकीन नहीं था की वह नंबर 1 रैंक पर आएंगे।

रिश्तेदार मारते थे ताने (Relatives used to taunt)

BPSC टॉपर उज्ज्वल कुमार बताते हैं की जब वह 10वीं कक्षा में पढ़ते थे तो कुछ रिलेटिव कहते थे यह लड़का पढ़ने वाला नहीं है। जब मैंने इंजीनियरिंग करने के बाद अपनी जॉब छोड़ी तो उन्होंने मेरे माता – पिता को काफी कुछ बुरा बोला। मेरे माता -पिता और भाई -बहनों ने मुझे कभी कुछ नहीं बोला।

Success Story of DSP Ujjwal Kumar
Success Story of DSP Ujjwal Kumar

हिंदी मीडियम के रहे छात्र (Hindi medium students)

उज्ज्वल कुमार ने हिंदी मीडियम से अपनी पढ़ाई की है और इस छात्र ने BPSC टॉप किया है। पिछले 10 साल से हिंदी मीडियम का कोई भी छात्र BPSC टॉपर नहीं बनें। उज्ज्वल के गांव में ख़ुशी का माहौल है।