नई दिल्लीः किसी भी महीने की पहली तारीख बहुत ही महत्वपूर्ण होती है. वैसे भी अब नवंबर का महीना आखिरी सीढ़ियों पर चल रहा है. ठीक दो दिन बाद दिसंबर का महीना शुरू हो जाएगा, जिसकी पहली तारीख को कुछ बड़े बदलाव (rule change) देखने को मिलेंगे. दिसंबर महीना कई बड़े बदलाव लेकर आने वाला है.

पहली तारीख से लागू होने वाले बदलाव में सबसे ज्यादा चर्चा एपलीजी सिलेंडर की कीमतों (lpg cylinder price) की हो रही है. इसके अलावा एसबीआई के क्रेडिट कार्ड (sbi credit card) से जुड़े नियमो में कुछ बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इतना दिसंबर महीने में बैंकों की काफी छुट्टियां (bank holiday) पड़ने वाली हैं. 1 तारीख से क्या कुछ बदलने जा रहा है, यह सब आप नीचे जान सकते हैं.

एलपीजी सिलेंडर की कीमत बदलेंगी

हर महीने की पहली तारीख एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (lpg cylinder price) के हिसाब से बेहद खास माना जाता है. नवंबर की पहली तारीख को कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था. इस बार घरेलू गैस सिलेंडर (lpg cylinder) की कीमतों में कुछ संशोधन किया जा सकता है. वैसे भी इंडियन ऑयल एंड गैस वितरण कंपनियां प्रत्येक महीने की पहली तारीख को कीमतों को संशोधित करती हैं. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में काफी दिनों से किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है.

ATF के दाम में होगा संशोधन

दिसंबर की पहली तारीख को भारतीय तेल विपणन कंपनियों की ओर से ATF की कीमतों को संशोधित किया जाता है. एक दिसंबर को हवाई ईंधन की कीमतों में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसमें होने वाले बदलाव का सीधा असर हवाई यात्रियों पर देखने को मिलने की संभावना है.

क्रेडिट कार्ड के नियम में भी बदलाव

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के क्रेडिट कार्ड में 2 दिसंबर को बड़ा बदलाव होगा. आप डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े लेन-देन के लिए SBI Credit Card यूज कर रहे हैं तो एक तारीख से नए नियम बनने जा रहे हैं. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 48 क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से जुड़े ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स अब नहीं दिए जाएंगे.

चौथा बदलाव भी संभव

TRAI की तरफ से अब कमर्शियल मैसेज और ओटीपी से संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने का फैसला हुआ है. यह पहले टेलीकॉम कंपनियों को 31 अक्टूबर तक लागू करना तय माना जा रहा था. इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई थी. ट्राई के की ओर से टेलीकॉम कंपनियां 1 दिसंबर से इसे लागू करने का फैसला ले सकीत हैं.

बैंकों में काफी छुट्टियां 

दिसंबर महीने में बैंकों की छुट्टियों की भरमार होने वाली है. दिसंबर में कई फेस्टिवल होने हैं, जिसके चलते छुट्टियां रहनी तय हैं. आपका बैंक का काम है तो समय से निपटा लें. दिसंबर में किस दिन बैंकों में हॉलिडे रहने वाला है, आप आरबीआई की की तरफ से जारी की गई लिस्ट आराम से चेक कर सकते हैं.