नई दिल्लीः भारतीय बाजार (Indian Market) में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) इन दिनों काफी अधिक रेट पर दर्ज की जा रीह हैं. मॉडर्न जमाने में पेट्रोल पंप लगाकर लोग बिजनेस भी करते हैं. आधुनिक जमाने में पेट्रोल पंप मालिकों (Petrol Pump Owner) को ठीक-ठाक कमाई हो जाती है. अनजान इंसान तो सोचता है कि पेट्रोल पंप मालिकों (Petrol Pump Owner) को कितनी कमाई होती है, जिसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है.
पेट्रोल पंप (Petrol Pump) लगवाने के बाद कितना कमीशन मिलता है. आप नीचे जान सकते हैं कि एक लीटर पेट्रोल में मालिकों को कितना कमीशन मिलता है. इन सभी सवालों का जवाब नीचे आराम से जान सकते है. आर्टिकल में नीचे 1 लीटर पेट्रोल पर कमीशन को जानकर अपना कंफ्यूजन खत्म करने का काम कर सकते हैं.
पेट्रोल पर मालिकों को कितना कमीशन मिलता?
क्या आपको पता है कि वर्तमान में पेट्रोल के दाम कितने ऊपर चल रहे हैं. दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 94 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है. पेट्रोल की कीमतें (Petrol Price) अलग-अलह महानगरों और राज्यों में भिन्न होती हैं. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) औसतन 95 रुपये लीटर तक निर्धारित है.
बिहार में पेट्रोल की कीमत (Petrol price) की बात करें तो 106 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. रेट भले ही राज्यों में अलग-अलग हो लेकिन कमीशन सब जगह एक जैसा ही रहता है. डीलरों को पेट्रोल के लिए प्रति किलोलीटर 1,868.14 रुपये औ डीजल 1,389.35 रुपये तक का कमीशन आराम से मिलता है. एक किलोलीटर यानी एक हजार लीटर होता है. इस हिसाब से लीटर पेट्रोल पर 2 रुपये का कमीशन आराम से मिल जाता है.
100 रुपये के पेट्रोल पर कितनी कमाई?
भारत में सभी राज्यों में पेट्रोल की कमाई पर बराबर इनकम होती है. 100 रुपये के पेट्रोल की बिक्री करने पर पंप मालिकों को करीब 2.5 रुपये तक की कमाई हो जाती है. पेट्रोल पंप मालिकों की कमाई कमीशन से होती है. उदाहरण के लिए जानिए, हम जो एक लीटर पेट्रोल की कीमत देते हैं उसमें आधी कीमत तो टैक्स ही रहती है. टैक्स में केंद्र और राज्य का हिस्सा रहता है. मालिकों की कमाई का जरिया यही रहता है.