नई दिल्लीः देशभर में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सरकार की तरफ से राशन कार्ड (Ration Card) मुहैया कराया जाता है. करीब 80 करोड़ से ज्यादा लोग फ्री राशन की सुविधा का फायदा उठा रहे हैं. सरकार की तरफ से अब अपात्रों को लिस्ट से निकालने का काम किया जा रहा है. सरकार ने बड़े स्तर पर अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त (Ration Card cancel) भी कर दिए हैं, जो किसी बड़े झटके की तरह है.

भारत सरकार (India Government) ने करीब 5.8 करोड़ लोगों को राशन कार्ड की सूची से हटा दिया है. यानी इन लोगों के राशन कार्ड ही रद्द कर दिए हैं. अगर आपका नाम राशन कार्ड (Ration Card) की सूची से जुड़ा था तो चेक कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. आप सिंपल तरीके से राशन कार्ड की लिस्ट (Ration Card List) में नाम चेक कर सकते हैं. अगर नाम नहीं है तो समझो आपका राशन कार्ड कैंसिल (Ration Card List) हो गया है.

इन राशन कार्ड धारकों पर हुई कार्रवाई

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय (Union Food Ministry) ने अपात्रों पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है. सराकर ने अपात्रों की पहचान करने के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे. सरकार ने कुछ दिन पहले राशन कार्डधारकों (Ration Card Holder) को ई केवाईसी (e-kyc) करवानी जरूरी कर दिया था. दो से तीन बार समय-सीमा तय की गई थी. बहुत से राशन कार्ड धारकों ने की ई केवाईसी (e-kyc) नहीं करवाने का काम किया था.

देश में बहुत से लोग फर्जी राशन कार्ड बनवाकर सरकार की खाद्य योजना फायदा ले रहे थे. केंद्रीय खाद्य मंत्रालय (Union Food Ministry) की तरफ से देश के करीब 5.8 करोड़ फर्जी राशन कार्ड निरस्त करने करने का फैसला लिया है. पब्लिक डिस्ट्रीब्यूटर सिस्टम में डिजिटाइजेशन की वजह से काफी परिवर्तना आया है इससे फर्जी राशन कार्डधारकों को चिह्नित करने में काफी आसानी मिली.

राशन कार्डधारकों को ई-केवाईसी कराना जरूरी

जानकारी के लिए बता दें कि खाद्य मंत्रालय के मुताबिक, सभी राशन कार्डधारकों को ई-केवाईसी (e-kyc) पूरी कराने के बारे में जानकारी दी गई है. सरकार की तरफ से राशन कार्डधारकों के लिए तारीख भी निर्धारित कर दी है.

राशन कार्ड धारकों ने ई केवाईसी (e-kyc) की प्रक्रिया को पूरा नहीं करवाया, जिसमें कुछ फर्जी राशन कार्डधारक (ration cardholder) भी शामिल हैं. सरकार ने अभ ऐसे लोगों के राशन कार्ड को कैंसिल करने का फैसला लिया है. आप 31 दिसंबर 2025 से पहले ई-केवाईसी (e-kyc) का काम करवा सकते हैं.