नई दिल्लीः अब सभी क्रिकेट फैंस की नजरें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (ipl mega auction 2025) पर टिकी हुई हैं. इस बार महंगा खिलाड़ी कौन होगा, जिसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सभी टीमों के पास पर्स में पैसा है, जो शानदार खिलाड़ियों को खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च कर सकती है. ऐसे में सबेस ज्यादा चर्चा ऋषभ पंत (rishabh pant) को लेकर हो रही है.

फैंस सोच रहे हैं कि इस बार आईपीएल ऑक्शन 2025 (ipl auction 2025) में ऋषभ पंत (rishabh pant) के ऊपर नोटों की खूब बारिश हो सकती है. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैन ने आईपीएल में नीलामी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ऋषभ पंत की कीमत पर अपनी संभावनाएं जाहिर की हैं. रैना ने क्या कुछ कहा, आप नीचे आर्टिकल में सब जान सकते हैं.

सुरेश रैना ने बताई ऋषभ पंत की कीमत

विस्फोटक खिलाड़ी सुरेश रैना ने आईपीएल मेगा ऑक्शन (ipl mega auction 2025) से पहले ऋषभ पंत (rishabh pant) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत एक शानदार और जबरदस्त खिलाड़ी हैं. उन्होंने ऋषभ पंत (rishabh pant) की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि एक अच्छे विकेकीपर भी हैं. सुरेश रैना ने कहा कि उनके जरिए(ऋषभ पंत) एक अच्छा विज्ञापन भी किया जा सकता है, क्योंकि वैल्यू अच्छी है.

इसलिए इस बाग आईपीएल की नीलामी (ipl mega auction) में ऋषभ पंत को 25 से 30 करोड़ रुपये के बीच में खरीदा जा सकता है. सुरैश रेना ने टाइम ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू के दौरान यह बातें कही हैं. आगे उन्होंने कहा कि इस बार कुछ टीम खिलाड़ी नहीं खरीद रहीं, बल्कि एक शानदार कप्तानी की तलाश में भी हैं. इसमें आरसीबी, पंजाब किंग्स (punjab kings) दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (lucknow super giants) को एक अच्छे कप्तानी की तलाश है.

दिल्ली कैपिटल्स ने किया था रिलीज

31 अक्टूबर को जब आईपीएल में हिस्सा लेने वाली टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट (retentions list) जारी की थी तो दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) का फैसला सबको हैरान कर गया था. दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) की रिटेंशन लिस्ट (retentions list) में ऋषभ पंत का नाम शामिल नहीं था. इसके बाद उनका नाम आईपीएल नीलामी के लिए सुझाया गया. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि ऋषभ पंत किस टीम का हिस्सा बनने वाले हैं. उनके ऊपर कुछ टीमों बड़ी बोली भी लगाने का काम कर सकती हैं.