नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) 24 और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होना है. यहां खिलाड़ियों की नीलामी की जानी है, जिनपर पर खूब नोट बरसेगा. आईपीएल के मैचों का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है. इस बीच क्या आपको पता है कि मुंबई इंडियंस (Mubai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर 18वें सेशन के पहले मुकाबले के लिए 1 मैच का बैन लगाया गया है.
यह बात सुनकर आप चौंक जरूर रहे होंगे, लेकिन सौ फीसदी सच है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर आईपीएल के पहले मैच में प्रतिबंधित रहेंगे. यह टीम के लिए किसी बड़े झटके की तरह होगा. इस मैच के लिए किसी अन्य खिलाड़ी को अस्थायी तौर पर कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. उनके पहले मैच खेलने के पीछे पूरी वजह क्या है, यह सब नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.
पांड्या क्यों नहीं खेलेंगे पहला मुकाबला?
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहला मैच क्यों नहीं खेलेंगे? दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आखिरी मैच में स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगाया गया था. आईपीएल की ओर से प्रेस रिलीज में बताया गया था कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya( का आचार संहित के तहत यह उनकी टीम की तीसरी बार बड़ी गलती थी.
इसके लिए हार्दिक पांड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. इसके साथ ही अगले मैच के लिए प्रतिबंधित भी कर दिया गया था. इसलिए आईपीएल के 18 सीजन (IPL 18th Season के पहले मैच में हार्दिक पांड्या का बाहर रहना बिल्कुल तय माना जा रहा है. ऐसी स्थित में सू्र्य कुमार यादव को टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
मुंबई इंडियंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
आईपीएल में 5 बार की विजेता रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हार्दिक बांड्या को बतौर कप्तान रिटेन किया है. उसके अलावा जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा को रिटेन किया गया है. इन सभी शभी खिलाड़ियों में बुमराह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की पहली पसंद बने, जिन्हें 18 कोरड़ रुपये में टीम में बरकरार रखा है. रोहित और तिलक वर्मा को भी रिटेन किया है. मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 ऑक्शन में 45 करोड़ के पर्स के साथ उतरने वाली है.
शर्मनाक रहा था बीते सीजन में प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2024 का सीजन काफी शर्मनाक रहा था. हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में खेलते हुए टीम को 14 मैचों में कुल 4 ही जीत दर्ज हुई थीं. 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई की टीम 8 अंक हासिल कर अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही थी.