नई दिल्लीः Hero Spendor Plus बाइक को लोगों के बीच खूब लाइक किया जाता है, जिसकी खरीदारी को काफी उत्साह बना रहता है. आपके पास बाइक नहीं खरीदारी का प्लान बना रहे हैं तो फिर समय खराब ना करें. Hero Spendor Plus मॉडल को ग्राहक खरीदकर घर ला सकते हैं. किसी वजह से शोरूम से खरीदारी लायक आपका बजट नहीं तो फिर चिंता ना करें.
इन दिनों मार्केट में कुछ ऐसी संस्थाएं हैं जो सेकेंड हैंड मॉडल (second hand model) बेचने का काम कर रही हैं. ग्राहक सेकेंड हैंड (second hand model) Hero Spendor Plus की खरीदारी कर सकते हैं. तीन गुना कम कीमत में इसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. Hero Spendor Plus का माइलेज और फीचर्स भी एकदम आकर्षक हैं. बाइक से संबंधित चीजें नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.
Hero Spendor Plus कम कीमत में खरीदें
उबड़-खाबड़ सड़कों से लेकर हाईवों तक पर डुरके काटने वाली Hero Spendor Plus के पुराने मॉडल को ग्राहक olx से तीन गुना कम कीमत में खरीद सकते हैं. इसे बाइक को 2013 मॉडल को olx पर लिस्ट किया गया है. इसका लुक, डिजाइन और कंडीशन भी बढ़िया है. अभी तक Hero Spendor Plus 1 लाख 10 हजार किलोमीटर चली हुई है. कीमत की बात करें तो कुल 28,000 रुपये लिस्ट की गई है. इसे ग्राहक समय रहते खरीदकर घर ला सकते हैं.
Hero Spendor Plus का कितना माइलेज
गांव से शहर तक के लोग Hero Spendor Plus मॉडल को माइलेज के लिए भी खूब पसंद किया जाता है. जो बाइक बिक्री के लिए लिस्ट की गई है, उसका माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर निर्धारित है. इंजन भी काफी क्षमतावान है. Hero Spendor Plus के वजन की बात करें तो 112 किलोग्राम निर्धारित है. 9.8 लीटर का फ़्यूल टैंक है.
Hero Spendor Plus की शोरूम में कितनी कीमत?
आप इस बाइक को शोरूम से खरीदने की सोच रहे हैं तो पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. Hero Spendor Plus की एक्स शोरूम कीमत 77,526 रुपये निर्धारित है. इसका आरटीओ खर्च 7,752 रुपेय, इंश्योरेंस खर्च 6,021 रुपये है. कुल मिलाकर सभी रकम को जोड़ दिया जाए तो Hero Spendor Plus बाइक को 91,299 रुपये के खर्च पर घर ला सकते हैं.