नई दिल्लीः पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से जुड़े कृषक अब 19वीं किस्त (19th installment) का इंतजार कर रहे हैं. क्या आपको पता है कि अगर एक्टिव मोबाइल नंबर आधार कार्ड (Mobile Number Link Aadhaar Card) से लिंक नहीं है तो किस्त का पैसा नहीं मिल सकेगा. उम्मीद है कि अब फरवरी से इस योजना का फायदा मिलने की संभावना है.
अगर अगली किस्त का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर (Mobile Number) को आराम से आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक करवा सकते हैं. यह काम किसानों ने नहीं कराया तो फिर 2,000 रुपये की 19वीं किस्त का पैसा अटक जाएगा, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है. किसान सम्मान योजना (Pm Kisan Samman Nidhi Yojana) का फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो पहले मोबाइल नंबर को आधार से लिंक (Mobile Number Link Aadhaar Card) करवा सकते हैं. योजना से जुड़ी बातें नीचे आराम से जान सकते हैं.
पोर्टल पर जाकर मोबाइल नंबर आधार कार्ड से अपडेट कराएं
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
इसके बाद अपडेट मोबाइल नंबर’ विकल्प पर क्लिक करना होगा.
फिर आधार नंबर या पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
इसके बाद सर्च विकल्प और एडिट ऑप्शन पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
फिर मोबाइल नंबर दर्ज कर अपडेट करना होगा.
कैसे OTP के जरिए ऐसे करें KYC?
सबसे पहले किसानों को आधाकिरिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. फिर यहां OTP के माध्यम से e-KYC के जरिए ई-केवाईसी कराने का काम कर सकते हैं.
चेक करें स्टेटस
सबसे पहले पीपएम किसान सम्मान निधि योजना योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाने की जरूरत होगी.
इसके बाद होम पेज पर Know Your Status ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
फिर एक नया विंडो ओपन होगा.
इसके बाद योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कराने की जरूरत होगा.
फिर Get OTP पर क्लिक करने की जरूरत होगी.
इसके बाद OTP दर्ज करते ही आपका स्टेटस आराम से दिख जाएगा.
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त साल 2019 में जारी की गई थी. सरकार ने किसानों को आर्थिक उन्नति और समृद्धि के मकसद से इस योजना का संचालन किया है.