नई दिल्लीः Maruti Swift एक ऐसी गाड़ी है जिसकी खरीदारी को लोगों में काफी जुनून बना रहता है. ग्राहक इस वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. Maruti Swift पर इन दिनों फाइनेंस ऑफर (Finance Offer) मिल रहा है, जिसे डाउन पेमेंट (Down Payment) पर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. धांसू गाड़ी को कुल 73,000 रुपये की डाउन पेमेंट (Down Payment) पर खरीद सकते हैं.

ग्राहकों को हर महीने की EMI भरनी पड़ेगी. इसमें गाड़ी के सीएनजी और पेट्रोल वेरिएंट शामिल है. गांव से शहर तक में Maruti Swift गाड़ी का लुक हर किसी को काफी आकर्षित करता है. ग्राहकों ने गाड़ी की खरीदारी का मौका निकाला तो फिर मौका हाथ से निकल जाएगा. गाड़ी से जुड़ी जरूरी बातें ग्राहक नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

EMI प्लान पर खरीरदें तुरंत

मिडिल क्लास परिवारों की पहली पसंद बनी Maruti Swift Lxi पेट्रोल वेरिएंट भी ईएमआई प्लान (Emi Plan) पर खरीद सकते हैं. दिल्ली में ओन-रोड कीमत 7.31 लाख रुपये तक निर्धारित है. देश के बाकी शहरों में इसके दाम में कुछ अंतर रहता है. ग्राहक इस कम डाउन पेमेंट (Down Payment) पर खरीद सकते हैं.

पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने के लिए ग्राहकों को कुल 73,000 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी. बाकी रकम पर सालाना 9 फीसदी की दर से लोन मिल जाएगा. अगर आप लोन चार वर्ष के लिए कराते हैं तो मंथली 16,380 रुपये ईएमआई (Emi) जमा करनी होगी. पांच साल के लोन लेते हैं तो मंथली 13,700 रुपये ईएमआई के रूप में जमा करने होंगे.

वहीं, छह साल के लोन पर हर महीना 11,900 रुपये ईएमआई के रूप में जमा करने पड़ेंगे. 7 साल का लोन लेने पर हर महीना किस्त के रूप में 9.600 रुपये किस्त भरनी होगी. इसलिए ग्राहक पहले बैंक की पॉलिसी के बारे में जानकारी जुटा लें.

Maruti Swift के फीचर्स

जब से Maruti Swift गाड़ी लॉन्च हुई तभी से ग्राहकों के बीच खूब धमाल मचा रही है. यह हैचबैक कई ट्रिम में मिल रही है. इसमें केवल एंट्री-लेवल और मिड-लेवल वेरिएंट भी खास है. इसके वर्जन की तरह 1197 सीसी Z12E नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. खरीदारी करने में देर नहीं करें.