नई दिल्लीः दक्षिण भारत के कई इलाकों चक्रवाती तूफान फेंगल (Cyclonic storm fengal) का असर देखने को मिल रहा है जिससे तमाम स्थानों पर बारिश देखी जा रही है. एक तरफ जहां जोरदार बारिश हो रही है दूसरी ओर उत्तर भारत (North India) के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी (Snowfall) ने लोगों का जीना ही दुश्वार कर दिया है. भारत की राजधानी दिल्ली अभी भी प्रदूषण के चपेट में है.
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, हवा में इतना जहर कि ना चाहते हुए भी इंसान के सीने में एक दिन में 50 सिगरेट बराबर धुआं जा रहा है. यूपी, उत्तराखंड के मैदानी हिस्सों में अभी भी घना कोहरा (Fog) छाया हुआ है, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई है. सुबह के समय वाहनों के इंडीकेटर जलाने पड़ रहे हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई इलाकों में तेज बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी कर दी है.
Deep Depression (Remnant of Cyclonic Storm“FENGAL”) over north coastal Tamil Nadu& Puducherry moved slowly west-northwestwards during past 06 hours, weakened into a depression and lay centered at 1730 hours IST of today, the 1st December 2024 over the same region near latitude… pic.twitter.com/echaXqyBFC
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 1, 2024
इन हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी (Imd) के अनुसार, उत्तर भारत के तमाम राज्यों में चक्रवाती तूफान फेंगल (Cyclonic storm fengal) का असर नहीं होने वाला है. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का मौसम की स्थिति सामान्य बनी हुई है. इसके साथ ही दिल्ली-NCR सहित कुछ राज्यों में सुबह और रात में सर्दी का असर देखने को मिल रहा है.
The Depression (Remnant of Cyclonic Storm “FENGAL”) over north coastal Tamil Nadu & Puducherry moved west-northwestwards with a speed of 7 kmph during past 06 hours and lay centered at 2330 hours IST of yesterday, the 1st December 2024, over the north coastal Tamil Nadu near… pic.twitter.com/GlTPHKRZYf
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 1, 2024
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में मामूली बर्फबारी (Snowfall) भी देखने को मिल रही है. आईएमडी (Imd) के अनुसार, दिल्ली एनसीआर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने की संभावना है. दिन के समय आसमान साफ रहने की संभावना जताई गई है. मंगलवार, बुधवार और वीरवार को भी दिल्ली-एनसीआर (Delhi Ncr) का ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है. आगामी तीन दिन दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
यहां होगी जमकर बारिश
आईएमडी (Imd) के अनुसार, चक्रवाती तूफान फेंगल (Cyclonic storm fengal) के चलते कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है. आईएमडी ने केरल के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) भी जारी कर दिया है. तमिलनाडु, कर्नाटक और पुडुचेरी में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर में सोमवार को भारी बारिश (Heavy Rain) होने की उम्मीद जताई गई है.
यूपी में सामान्य ठंड जारी
यूपी के कई जिलों में अभी कड़ाके की सर्दी नहीं पड़ रही है. राज्य में कहीं भी भीषण कोहरा पड़ने की उम्मीद अभी नहीं है. आगामी दो दो-तीन दिन आसमान साफ रहने की संभावना है. दिन में धूप खिली रहेगी।