नई दिल्लीः केंद्र सरकार (central governent) की तरफ से गरीबों व वंचितों के लिए कुछ ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जो किसी वरदान की तरह साबित होती हैं. अब तो सरकार की तरफ से जरूरतमंदों को पक्का घर भी दिया जा रहा है, जिसका लोग बड़े स्तर पर लाभ ले रहे हैं. शहर और गांव में गरीबों को पक्का घर आवंटित किया जाता है. सरकार ने इसके लिए पीएम आवास योजना (pm awas yojana) चला रखी है.
इस योजना को दो तरह से चलाया जाता है. एक प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (pm awas yojana-rural), दूसरी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (pm awas yojana-Urban) इसका मतलब, गांव और शहर के जरूरतमंदों को बड़ी संख्या में घर मिलते हैं. सरकार इसके लिए पैसा जारी करती है. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (pm awas yojana) में शहरी मध्यम वर्ग के लोगों को भी शामिल कर लिया है.
राज्यभर के 75 जिलों में करीब 1 लाख से अधिक नए आवास बनाएं जाएंगे. क्या आपको पता है कि इस योजना के तहत घर ही नहीं मजदूरी करने का काम मौका भी मिलता है.
जरूरतमंदों को कैसे मिलेगा काम?
पीएम आवास योजना-ग्रामीण (pm awas yojana-rural) के तहत घर निर्माण के लिए दिया गया तो अब काम भी मिलेगा. उसी में आप मजदूरी कर सकते हैं. योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मकान निर्माण के दौरान मनरेगा के तहत लाभार्थी को मजदूरी भी प्रदान की जाती है. इससे निर्माण के श्रम खर्च में भी मदद प्रदान की जाती है.
लोगों को घर बनने से संबंधित कोई परेशानी आती है तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. आप आराम से हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6446 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाने का काम कर सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.
जानिए किन लोगों को नहीं मलता है घर?
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी लोगों को घर का फायदा का फायदा नहीं मिलता है. इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें निर्धारित की गई हैं. जिन परिवारों के पास चार पहिया या थ्री व्हीलर वाहन है, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा.
खेती के उद्देश्य से थ्री व्हीलर या चार पहिया वाहन रखने वाले परिवार योजना के पात्र नहीं माने जाते हैं. अगर 50,000 रुपये या उससे अधिक की क्रेडिट कार्ड लिमिट है, वह लोग भी इस योजना के लिए योग्य नहीं माने जात हैं. सरकारी नौकरी और आयकरदाता को योजना का फायदा नहीं मिलता है.