नई दिल्लीः साल 2025 पीएफ कर्मचारियों (pf employee) के लिए बहुत ही कीमती साबित होने की उम्मीद है. यही वो साल है जिसमें EPFO की तरफ से कई बड़े नियमों में बदलाव किए जाने की संभावना है. ईपीएफओ (epfo) की ओर से पीएफ कर्मचारियों (pf employee) के लिए कुछ ऐसे नियम बनाए जा सकते हैं जो नजीर बनते दिखाई देंगे.

ईपीएफओ 3.0 (epfo 3.0) को जल्द लॉन्च किया जाएगा, अभी आधिकारिक रूप से तो कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन चर्चा है कि ईपीएफओ 3.0 (epfo 3.0) को जून 2025 तक लागू किया जा सकता है. इसमें सबसे खास तो एटीएम कार्ड (atm card) से पैसों की निकासी करना है. अब सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या पुराने संस्थान में कटा पीएफ भी आपका एटीएम कार्ड (atm card) के जरिए निकल सकेगा. यह बड़ा सवाल बना हुआ है, जिसे आप नीचे ध्यान से जान सकते हैं.

पीएफ खाते में कितना पैस किया जाता है जमा?

देशभर में सरकारी व प्राइवेट कंपनियों (private company) में जॉब करने वाले कर्मचारियों का पीएफ काटा जाता है. पीएफ खाते (pf account) में कर्मचारियों की सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा जमा किया जाता है. नियोक्ता यानी कंपनी द्वारा भी इतना ही योगदान दिया जाता है. ईपीएफओ की तरफ से पीएफ कर्मचारियों के लिए ईपीएफओ खाता (epfo account) संचालित किया जाता है.

हाल ही में ईपीएफओ 3.0 (epfo 3.0) को लॉन्च करने का काम किया गया है. पीएफ अकाउंट होल्डर (pf account holders) को डेबिट कार्ड (debit card) की तरह ही कार्ड देने का काम किया जाएगा. इसके जरिए एटीएम से पैसों की निकासी कर सकते हैं.

क्या पुरानी कंपनी का पैसा निकाल सकेंगे पीएफ कर्मचारी?

अब सभी के मन में सवाल उठ रहा होगा कि ईपीएफओ 3.0 (epfo 3.0) से पुराने संस्थानों का पीएफ निकाल सकेंगे. अभी इसके लिए प्रक्रिया क्या होगी फिलहाल इसे लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आ पाई है. वैसे पुरानी कंपनियों को वर्तमान पीएफ खाते में मर्ज करने का विकल्प मिलता है.

इससे पूरी रकम ही आराम से ट्रांसफर हो जाती है. ईपीएफ 3.0 योजा के लागू होने के बाद पीएफ खाते को किसी भई दूसरे अकाउंट की तरह ऑपरेट किया जा सकता है. इसके बाद आराम से पैसों की निकासी कर सकते हैं.