Vastu Tips: आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति कि यही चाहत होती है कि वे जीवन में हर ख़ुशी और मंजिल को हासिल कर सके ताकि आगे चल कर जीवन में किसी तरह कि कोई समस्या न हो। पर कई बार ऐसा होता है कि बहुत सारी कोशिशों के बावजूद संघर्ष कम होने का नाम ही नहीं लेते हैँ। ऐसे में वास्तु दोष इसकी मुख्य वजह हो सकते हैँ। इससे यदि आप भी निजात पाना चाहते हैँ तो आज हम कुछ आसान से वास्तु नियमों के बारे में बतायेंगे:

यदि आर्थिक तंगी को करना चाहते हैँ दूर तो ये वास्तु उपाय आएंगे काम

यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो जीवन में बरकत और धन कि विशेष कृपा पाने के लिए सभी सुहागिन यानि कि शादी शुदा महिलाओं को श्रृंगार का सामान दान करना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। कहते हैँ कि ऐसा करने से पति कि आयु बढ़ती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार लक्ष्मी माँ को ऐसे करें खुश

वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो जो व्यक्ति खासतौर में पूर्णिमा के दिन खीर या हलवे का भोग लगाता है उसे माँ लक्ष्मी जी कि खास रूप से कृपा प्राप्त होती है। वहीं, उस व्यक्ति का जीवन खुशियों से भर जाता है।

वास्तु के अनुसार सुख समृद्धि के ये उपाय आएंगे बहुत काम

वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो ज़ब भी सम्भव हो तब कहीं भी अपने आस पास मौजूद नदी या तालाब में मछली या आस पास मौजूद चिड़ियों को दाना जरूर डालें। जीवन में सुख समृद्धि कि प्राप्ति होगी।

धन कि होगी प्राप्ति

वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि मानें तो, बुधवार के दिन माँ लक्ष्मी जी कि आरती करें वो भी मंदिर जाकर शुभ फलों कि प्रोटी होगी और धन के नए श्रोत भी खुलेंगे।