नई दिल्लीः उत्तर भारत प्रचंड सर्दी से थरथर कांप रहा है, जिसका असर यातायात और बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. घना कोहरे की वजह से लोग घरों में ही कैद रहना मुनासिब समझ रहे हैं. कश्मीर की बात हो या फिर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की, सभी जगह पहाड़ों पर बर्फबारी (snowfall) हो रही है. हिमपात होने से कई जगह हिमस्खलन भी देखने को मिला, जिससे कई बड़े मार्ग भी बाधित हैं.
पहाड़ी क्षेत्र में यातायात भी काफी बाधित हो रहा है. यूपी और बिहार में भी इन दिनों कड़ाके की सर्दी (cold) ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मणिपुर, पुडुचेरी और अरुणाचल प्रदेश में भी गलन वाली सर्दी (cold) पड़ रही है. अब भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) की तरफ से सर्दी के चलते डराने वाली चेतावनी जारी कर दी गई है. मौसम का मिजाज कहां कैसा रहने वाला है, नीचे जान लें.
Daily Weather Briefing English (06.01.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 6, 2025
YouTube : https://t.co/Euj3IhuDjx
Facebook : https://t.co/7kIk26RUXv#imd #weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate #fog #mausam@moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/lPpd2YnPNl
दिल्ली में बढ़ेगी सर्दी
आईएमडी (Imd) के अनुसार, राजधानी दिल्ली में सोमवार को मामूली बारिश होने से सर्दी का प्रकोप काफी बढ़ गया. अब दिल्ली-एनसीआर (delhi ncr) में घने कोहरे का येलो अलर्ट (yellow alert) जारी कर दिया है. हालांकि, वैसे यहां मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (06.01.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 6, 2025
YouTube : https://t.co/dtXrmRxhcy
Facebook : https://t.co/MEyec7t0MG#imd #weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate #fog #mausam@moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/fF1eR6zhUa
झारखंड में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग केंद्र, रांची के मुताबिक, गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह में घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके साथ ही देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका और जामताड़ा में कोहरा छाए रहने की संभावना है. हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में घने कोहरे का की चेतावनी दी गई है.
बिहार में भी कोहरा थामेगा रफ्तार
यूपी से सटे बिहार में भी इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जहां तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग (weather department) आगामी दिनों में भी सर्दी का कहर जारी रहने की उम्मीद जताई है. आज यानी मंगलवार को कई स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा (fog) छाया रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में 06-09 जनवरी के दौरान रात/सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 6, 2025
Very Dense fog Condition very likely to continue to prevail during night/early morning hours in some parts of Uttar Pradesh during 06th-09th January.#imdweatherupdate… pic.twitter.com/MLabZ2za7H
हरियाणा-चंडीगढ़ में कोहरा का अलर्ट
आईएमडी (imd) के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में सोमवार को काफी सर्दी रही. दोनों राज्यों में कई स्थानों पर जमीं से आसमान घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने चंडीगढ़ और हरियाणा में कोहरे की चादर लिपटने की संभावना जाहिर की है. पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
कश्मीर में भी बढ़ेगी सर्दी
जम्मू-कश्मीर में देर रात और सुबह भी घनी बर्फबारी देखने को मिली, जिससे तापमान काफी नीचे खिसक गया. ग्रीष्म राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस से कम पर दर्ज किया गया. कई हिस्सों में आगे भी घनी बर्फबारी होने की संभावना जताई है.