नई दिल्लीः बिहार सहित भारत के कई हिस्सों में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग घरों से बाहर निकले. नेपाल में भी भूकंप के झटकों से धरती हिली, जहां तीव्रता 7.1 रही. चीन के तिब्बत में भी भूकंप के झटकों से जीवन कांप उठा. सिक्किम और नॉर्थ बंगाल में भूकंप के झटकों को महसूस कर लोग सहम गए. अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

तिब्बत में भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.8 मापी गई. कुल मिलाकर भारत, चीन और नेपाल सहित तीन देशों में भूकंप ने धरती को कंपा दिया. सबसे ज्यादा तीव्रता नेपाल में रही है. भूकंप का केंद्र चीन में होने का दावा किया जा रहा है.

जानिए क्यों आता है भूकंप?

देश और दुनिया में भूकंप की घटनाएं घटित होती रहती हैं, जिससे कई बार लोगों की जान भी चली जाती है. इतना ही नहीं माल का भी खूब नुकसान होता है. क्या आपको पता है कि भूकंप के झटके क्यों महसूस किए जाते हैं.

धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स रहती हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमने का काम करती हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराते हुए एक दूसरे के ऊपर चढ़ जाती हैं या दूर चली जाती हैं तो ऐसी स्थिति में जमीन हिलने लगती है. इसी क्रिया को भूकंप का नाम दिया गया है. भूकंप मापने के लिए रिक्टर पैमाने का यूज किया जाता है. इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं.