Vastu Tips: फूल पत्ती घर कि सुंदरता में चार चाँद लगाने का काम करते हैँ। फूलों कि सजावट से घर न केवल महक उठता है बल्कि सुन्दर भी लगने लग जाता है। लेकिन फूलों का तब क्या करना चाहिए ज़ब ये वास्तु के हिसाब से आपके जिंदगी अड़चन उत्पन्न करना शुरू कर देता है।
लेकिन अब आप सोंच रहे होंगे कि फूल कैसे वास्तु दोष उत्पन्न कर सकते हैँ तो बताते चलें कि सूखे और मुरझाये हुए फूल घर कि एनर्जी को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैँ। इसलिए घर में कभी भी सूखे या मुरझाये हुए फूलों को नहीं रखना चाहिए, क्युंकि इनसे वास्तु दोष लग सकता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे इसके लिए फ्रेश फूलों को रखें और ज़ब ये मुरझाने लगे तो इन्हें जल्द से जल्द घर से बाहर कर दें।
मुख्य भूमिका निभाते हैँ घर में मौजूद फूल
फ्रेश और ताजे फूल असल मायने में एक खास तरह से पॉजिटिव ऊर्जा को बढ़ाने का कार्य करते हैँ। इनसे जिस भी तरह कि ऊर्जा निकलती है वे पॉजिटिव रूप से चार्जेड होती जाती है। यहाँ तक कि इसी से समझ लें कि चीनी वास्तु शास्त्र में इसे यांग एनर्जी के नाम से जाना जाता है।
ऐसे में फ्रेश और ताजे फूल जिस ओर भी रहते हैँ वहां के माहौल को खुशनुमा बनाने का कार्य करते हैँ। वहीं, उस घर में सदैव देवी देवताओं कि कृपा भी बरसती है।
आपने भी अक्सर ये सुना होगा कि जिस भी घर में रोगी व्यक्ति होते हैँ उन्हें तोहफ़े में गुलदस्ता देते हैँ। ताकि रोगी इसी फ्रेश फूलों कि तरह खुद को तरोताज़ा महसूस कर सके।
लेकिन यहीं फूल तब दिक्कत उत्पन्न करने लगते हैँ ज़ब ये सूखने लग जाते हैँ। ऐसे में वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि सूखे हुए फूल जीवन में नकारात्मकता फैलाना शुरू कर देते हैँ और इन्हें जितना जल्दी हो सके इसलिए घर से बाहर कर देना चाहिए।