नइ दिल्लीः अगर कहीं ग्रैविटी जीरो हो तो जीना दुश्वार जाएगा, यानी पृथ्वी का स्ट्रक्चर ही बदल सकता है. वैसे भी गुरुत्वाकर्षण ही ब्रह्मांड की वह शक्ति है, जिसके चलते ब्रह्मांण में हर वस्तु एक-दूसरे को आकर्षित करने का काम करती हैं. यह अपनी जगह पर टिकी हुई भी है. गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से ही पृथ्वी पर जीवन आसान हो सका है.
अगर यह नहीं होता तो शायद इंसान जिंदगी जी नहीं पाता. अगर पृथ्वी पर ग्रैविटी नहीं होती तो पहाड़, पठार, नदी और महासागर सब कुछ गायब हो जाते. जिनके बीना जीवन जीना आसान नहीं हो पाता. क्या आपको पता है कि पृथ्वी पर कुछ स्थान ऐसे हैं जहां गुरुत्वाकर्षण बल कम है. यह सुनकर आपके होश उड़ रहे होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि यह सौ फीसदी सच है. इसे गुरुत्वाकर्षण विसंगति के नाम से भी जाना जाता है.
मिस्ट्री स्पॉट, कैलिफ़ोर्निया से जुड़ी जरूरी बातें
आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में मिस्ट्री स्पॉट का नाम इसके अजब गुरुत्वाकर्षण की वजह से ही रखा गया है. इस स्थान पर एक मिस्ट्री शैक है जो गिरती हुई काफी दिखाई देती हैं. यहां हमेशा ही लोग झुकी स्थिति में चलते नजर आते हैं. इसके अलावा वस्तुएं भी ऊपर की और लुढ़कती दिखती हैं. यह सब देखकर लोग हैरान रह जाते है.
सबसे खास बात है कि अमेरिका के साथ डकोटा के पास ये कॉस्मॉस मिस्ट्री इलाका माना जाता है.सबसे खास बात यहां बहुत ही अजीब तरह के पेंड़ हैं, जो एक तरफ को झुके हुए दिखाई देते हैं. यहां आप आराम से लोग एक पैर पर खड़े हो सकते हैं, बिल्कुल गिरेंगे भी नहीं. यहां पहुंचने वाले लोग चौंक जाते हैं.यहां की झीलें पानी की ढलान की उल्टी दिशा में बहती दिखती हैं.
अजीब वाकये होते हैं घटित
मिशिगन में स्थित सेंट इग्नास मिस्ट्री स्पॉट स्थित माना जाता है. यहां पर भी गुरुत्वाकर्षण काफी है. इसकी वजह से यहां पर कई अजीब वाकये घटित होते दिखाई देते हैं. यहां दीवार पर लोग 90 डिग्री के कोण पर खड़े हो जाते हैं. सबसे खास बात कि दीवार पर कुर्सी रखकर भी बैठने का काम कर ते हैं. किसी भी व्यक्ति का संतुलन असामान्य हो जाता है.