नई दिल्लीः बिना कुछ किए और घर में रहकर ही कई लाख रुपये तक सिंपल तरीके से कमाने का काम कर सकते हैं. अब लोग तरह-तरह के तरीकों को अपना पैसा कमाने का सपना पूरा करते दिख रहे हैं. क्या आपको पता है कि अब पुराने वाले 2 रुपये के सिक्के (2 rupee ka sikka) की मांग चल रही है. इस 2 रुपये के सिक्कों (2 rupee ka sikka) को आराम से 6 लाख रुपये तक में बिक्री कर सकते हैं.

सिक्के की बिक्री करना चाहते हैं तो फिर समय खराब ना करें. 2 रुपये के सिक्के (2 rupee ka sikka) की बिक्री करने के लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. सिक्के की सेल करने से पहले कुछ जरूरी शर्तों को जानना होगा. आप कई शर्तों को जानकर 2 रुपये के सिक्का (2 rupee ka sikka) बेच सकते हैं. सिक्के की शर्तें जानना चाहते हैंतो नीचे हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़ सकते हैं.

2 रुपये के सिक्के की खासियत

आपकी जेब और गुल्लक में 2 रुपये का सिक्का (2 rupee ka sikka) रखा है तो उसे आसानी से बेचा जा सकता है. यह सिक्का काफी खास माना जाता है, जिसकी कई विशेषता हैं. दरअसल, इस सिक्के को भारत सरकार ने वर्ष 1998 में जारी किया गया था. जानकर हैरानी होगी कि 2 रुपये का सिक्का (2 rupee ka sikka) पहली बार साल 1982 में भारत में लॉन्च किया गया था. सिक्के को कप्रो-निकल धातु से ढालने का काम किया गया था.

सिक्के पर अशोक स्तंभ और दूसरी तरफ नाव छपी होनी चाहिए. 2 रुपये के सिक्के का एक नोट 6 लाख रुपये में बिक्री कर सकते हैं. अगर आपके पास 6 सिक्के रखे हैं तो 36 लाख रुपये में बिक्री कर सकते हैं. सबसे पहले आपको E-BAY पर बतौर विक्रेता पंजीकरण करना होग. इसके बाद आप सिक्कों की साफ-सुथरी फोटो अपलोड कर सकते हैं. यहां ग्राहक खुद आपसे जुड़ने लगेंगे.

Disclaimer

इंटरनेट पर वायरल हो रही पोस्ट के जरिए ही 2 रुपये के सिक्के की सेल का दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस नोट की सेल (note ki sell) और कीमत को लेकर बात कही जा रही है. Timesbull.com ने मीडिया में चल रही खबरों के आधार पर यह आर्टिकल पब्लिश किया है. हमारा मकसद किसी को भ्रमित करना नहीं बल्कि लोगों को जानकारी देना है. आपको ठगी के चलते नुकसान हुआ तो खुद ही जिम्मेदार होंगे.