नई दिल्लीः युवाओं के बीच Royal Enfield का अपने आप में अलग ही क्रेज है, जिसकी खरीदारी को काफी उत्साह बना रहता है. Royal Enfield मॉडल कुछ महंगा होने से लोगों की जेब का बजट बिगड़ जाता है. आज हम आपको एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने वाले हैं, जिसे कम बजट में भी खरीदा जा सकता है. कंपनी की तरफ से Royal Enfield पर अब फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है.

इस बाइक को आप EMI ऑफर पर खरीदा जा सकता है. Royal Enfield Classic 350 को घर लाने के बाद EMI भी ज्यादा नहीं जाएगी. बाइक का माइलेज और फीचर्स (Mileage And features) भी एकदम शानदार हैं. सबसे खास बात कि लुक भी एकदम गजब है, जिस पर दो व्यक्ति आराम से सवारी कर सकते हैं. Royal Enfield से जुड़ी जरूरी बातें आप नीचे जान सकते हैं, जहां हर तरह का कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.

Royal Enfield Classic 350 से जुड़ी जरूरी बातें

गांव की पगडंडियों से लेकर शहर की चमचमताी सड़कों तक अपनी आवाज से घायल कर रही Royal Enfield Classic 350 को बहुत कम EMI पर खरीदा जा सकता है. राजधानी दिल्ली में इस बाइक का ऑन-रोड प्राइस (On Road Price) 2.30 लाख तक निर्धारित है. इस बाइक को खरीदने के लिए ग्राहकों को आराम से 2.18 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा.

इस पर आपको 8 फीसदी ब्याज चुकाना पड़ेगा. यह लोन ग्राहकों को 3 साल के लिए दिया जाएगा. Royal Enfield Classic 350 को ग्राहक 11,454 रुपये की डाउन पेमेंट (Down Payment) पर खरीद सकते हैं. इसके बाद तीन साल तक हर महीना 7860 की EMI भरनी पड़ेगी. यह क्रम आपको तीन साल तक जारी रहेगा. अगर आप Royal Enfield Classic 350 को चार साल के लोन पर खरीदते हैं तो 8 फीसदी ब्याज के हिसाब से हर महीना 6,348 रुपये की EMI देनी होगी. यह रकम बैंक में जमा करनी पड़ती है.

Royal Enfield Classic 350 का माइलेज

मार्केट में तहलका मचा रही Royal Enfield Classic 350 बाइक को काफी पसंद किया जाता है. इसके पसंद किए जाने की वजह शानदार माइलेज भी माना जाता है, जिसकी खरीदारी को लोग उतावले बने रहे हैं, Royal Enfield Classic 350 को एक लीटर पेट्रोल में आराम से 41.55 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. कंपनी की तरफ से यह प्रमाणित किया गया है.