नई दिल्लीः Maruti Alto 800 की डिमांड काफी अधिक रहती है, जिसकी खरीदारी को अलग ही क्रेज बना हुआ है. मिडिल क्लास फैमिली कार (middle class faimly car) का रुतबा अलग ही है. कम बजट वाली फैमिली भी इस मॉडल को खरीद सकते हैं. किसी वजह से आप कम बजट में गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो Maruti Alto 800 बढ़िया वेरिएंट है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह होगा.

इसका माइलेज और फीचर्स (mileage and features) भी दमदार हैं. नया नहीं तो फिर सेकेंड हैंड वर्जन (second hand model) खरीद सकते हैं. भारत में कुछ ऐसी संस्थाएं हैं जो पुराने वाहनों की बिक्री करती हैं, जहां से आपको कम रुपये में शानदार वाहन हाथ लग सकते हैं. आप Maruti Alto 800 की खरीदारी भी यहीं से कर सकते हैं. गाड़ी से जुड़ी डिटेल नीचे जान सकते हैं.

Maruti Alto 800 कुल इतने रुपये में खरीदें

देश की सड़कों पर धमाल मचाने में कामयाब हो रही Maruti Alto 800 के सेकेंड हैंड वेरिएंट (second hand veriant) को सस्ते में खरीदकर घर ला सकते हैं. इस वेरिएंट को बिक्री के उद्देश्य से olx पर रखा गया है. आप यहां पहुंचकर देख सकते हैं. Maruti Alto 800 का मॉडल 2013 है. यह अभी तक करीब 1 लाख किलोमीटर चली हुई है.

इस मॉडल की कीमत की बात करें तो 1.55 लाख रुपये लिखी हुई है. गाड़ी सेकेंड ऑनर के पास है. बातचीत करने के बाद कीमत में कुछ राहत भी मिल सकती है. जिस गाड़ी को लिस्ट किया गया उसकी कंडीशन भी सही दिखाई दे रही है. olx पर जाकर आप पहले ऑनर से संपर्क करें और इसके बाद सौदा कर सकते हैं. मालिक के अनुसार, गाड़ी अभी भी 20 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.

शोरूम में कितनी कीमत

Maruti Alto 800 को शोरूम से खरीदेंगे तो पूरी कीमत जमा करनी होगी. शोरूम में इस गाड़ी की कीमत 3.50 लाख से शुरू होकर करीब 5.40 लाख रुपये तक जाती है. अलग-अलग शहरों के हिसाब से प्राइस निर्धारित है. कंपनी के अनुसार नई Maruti Alto 800 का माइलेज भी 22 से 23 किलोमीटर प्रति लीटर है. हालांकि नए प्रोडक्शन को बंद किया जा चुका है. फिर भी सेकेंड हैंड वेरिएंट खरीद सकते हैं. वैसे भी इसे लोग काफी पसंद करते हैं.